MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 5 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मोहन सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति कर रही काम

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में अब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कार्यालयों के बाहर एक शिकायत पेटी लगाने का फैसला लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए है। पढ़े पूरी खबर

रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर

राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर आई है. विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर हो गया है. रामनिवास रावत ने वन मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. पढ़ें पूरी खबर

IT का छापा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में अलसुबह इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग ने दबिश दी। IT टीम ने इंदौर-धार में एक साथ 12 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है। 25 से अधिकारी वाहनों में सवार होकर पहुंचे और बंद कमरों में सर्चिंग की कार्रवाई की गई। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- पॉलीथिन गोदाम में छापाः गुजरात की फैक्ट्री से मंगवाई 50 टन अमानक पॉलीथिन जब्त, किया जाएगा नष्ट

12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बारहवीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 25 फरवरी से होगी। जो कि 25 मार्च तक चलेगी। सबसे पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं आखिरी एग्जाम मैथ्स का होगा। परीक्षा की टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे यानी तीन घंटे होगी। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता को जेल

 मध्य प्रदेश के दतिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता को दो साल की कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही 2.97 लाख रुपये का अर्थ दंड भी लगाया गया है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है… पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने मारपीट: MP युवा कांग्रेस प्रवक्ता अमित निष्कासित, जांच समिति भी बनी

निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने की मांग

मध्य प्रदेश की विधायक निर्मला सप्रे की सदस्या से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की याचिका स्वीकार कर ली है। दरअसल, उमंग सिंघार ने निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इस मामले में 9 दिसंबर को इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: ‘एक महीने में हटाया जाए भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा’, सिंघार बोले- ये सिर्फ जनता के वोट की सरकार

9वीं की छात्रा से गैंगरेप

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नौवीं कक्षा की छात्रा से गैंग रेप का मामला सामने आया है। आरोपी कोई ओर नहीं बल्कि किशोरी के साथ मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले साथी कर्मचारी हैं। जिसने 16 साल की नाबालिग किशोरी को पानी में नशीली गोलियां देकर वारदात को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर

CRPF के SI जवान की मौत

 मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीती रात SI भोजन के बाद सो गए थे। जब काफी देर तक वे उठे नहीं तो परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

स्कूलों में नहीं चलाई जा सकेगी 12 साल पुरानी बसें

मध्यप्रदेश में स्कूल बस हादसे मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है। अब 12 साल से अधिक पुरानी स्कूल बसें नहीं चलेगी। स्कूल बस हादसों को देखते हुए हाईकोर्ट ने यह निर्देश दिए हैं। बसों में स्पीड गवर्नर, जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने भी कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर

4 फर्जी आईडी के साथ मुस्लिम युवक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेजाजी नगर पुलिस ने एक मुस्लिम युवक समीर कुरैशी को हिरासत में लिया है। समीर को हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने फार्म हाउस से पकड़ा था। समीर कुरैशी के पास से चार फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं। इनमें अलग-अलग नामों जैसे समीर कुरैशी, आरिफ कुरैशी और समीर सिंह के नाम से पैन कार्ड और आधार कार्ड शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m