श्री दरबार साहिब में पूर्व डिप्टी सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा को बीते दिन कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस को कोर्ट ने नारायण सिंह चौड़ा का 3 दिन का रिमांड मिला है।
कड़ी सुरक्षा के बीच नारायण को कोर्ट में पेश किया गई। किसी भी तरह की चूक न हो इसका ध्यान दिया गया था। आरोपी कई आतंकवादी संगठन से ताल्लुक रखता है। पाकिस्तान से भी उसके तार जुड़े हैं। अपराधी पहले ही कई मामले में जेल के सजा काट चुका है साथ ही वह हथियारों की अवैध सप्लाई भी करता रहा है।
महिला ने अजीब हरकत
कोर्ट लेजाने के दौरान एक महिला द्वारा जमकर हंगामा किया गया, जिसके हाथों में मिठाई का डिब्बा भी है। महिला डिब्बे को सिर पर रखकर अकाली नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रही है। कहा जा रहा है कि महिला नारायण सिंह चौड़ा का समर्थन करने आई है और उसका कहना है कि वह ये डिब्बा नारायण सिंह चौड़ा को देने आई है।

यह हुई थी घटना
पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के बाहर फायरिंग की गई। हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। पुलिस की अच्छी सूझबूझ ने उन्हें सुरक्षित बचाया। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और उसके पास से पिस्टल भी बरामद की गई। इस सनसनीखेज घटना ने हर किसी को चौंका दिया, क्योंकि सुखबीर बादल अकाल तख्त से जुड़ी धार्मिक सजा भुगतने के लिए वहां पहुंचे थे। इस घटना के बाद भी वह अपनी सजा पूरी कर रहे हैं।
- Asia Cup 2025, AFG vs HK: अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से दी करारी शिकस्त, अटल-उमरजई ने लगाई फिफ्टी
- Apple ने लॉन्च किया iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max, जानिए कीमत और फीचर्स
- iPhone 17 Air, सबसे पतला iPhone लॉन्च… साथ में हैं ये धांसू फिचर्स
- CM धामी ने नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर की आपात बैठक: अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- किसी भी प्रकार की संदिग्ध…
- रीवा में खाद लेने के दौरान किसानों में भगदड़, मची चीख-पुकार, कई महिलाएं भी घायल, अस्पताल में भर्ती