जालंधर। जालंधर में सुबह-सुबह आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है, जिसके बाद दमकल विभाग ने बड़े ही मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया है। आग इतनी भीषण थी कि घर में बड़ा नुकसान हो गया है। यह घटना बाबूलाल सिंह नगर के करीब एरिया राज नगर की है।
बताया जा रहा है कि घर में सुबह-सुबह भयानक आग लग गई, यह आग घर में सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण लगी है। देखते ही देखते घर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी क्योंकि जब आग लगी तब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।
जब तक गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची आग पूरी तरह घर में फैल चुकी थी। घर का काफी सारा सामान जलकर खाक हो गया था घर में काफी खिलौने भी थे जिसके कारण आग जल्दी से फैलती गई। बंद घर होने के कारण किसी भी तरह का बचाव कार्य नहीं किया जा पा रहा था। यही कारण है कि फायर ब्रिगेड आने तक आग भड़क चुकी थी। बताया जा रहा है कि आग बुझाने के प्रयास में दो कर्मचारी भी बुरी तरह झुलस गए हैं।
- Pauri Bus Accident: हादसे को लेकर CM धामी ने जताया दुख, घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
- नहीं मिलेगा पेट्रोल… नए नियम को न मानने वाले नहीं भरवा पाएंगे Petrol, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह…
- औरंगाबाद में पीट-पीटकर बस कंडक्टर को मार डाला, गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, कहा- मौत से लेंगे मौत का बदला
- BREAKING : सुब्रत साहू समेत 6 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखिए LIST…
- 2 जिंदगी निगल गई मौतः पेड़ से जा टकराई कार, भाजपा जिला मंत्री और सहयोगी की उखड़ी सांसें, 1 की हालत गंभीर