लखनऊ. 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव होना है. जिसकी तैयारी सियासी दलों ने करनी शुरू कर दी है. सभी दलों ने सियासी जाल बुनना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि बीती रात एकाएक कांग्रेस ने अपने संगठन को लेकर बड़ा फैसला लिया और उत्तरप्रदेश कांग्रेस की प्रदेश कमेटी से लेकर ब्लॉक कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया. अब नए तरीके से नए चेहरों के साथ नई रणनीति बनाकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपनी टीम तैयार करेंगे और यूपी में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में लाने के लिए काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘DNA जांच की जरूरत पहले योगी, मोदी और मोहन भागवत को है’, स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- UP में आजादी के बाद का सबसे बड़ा जंगलराज

बता दें कि 2023 से अजय राय ने यूपी कांग्रेस की कमान संभाली थी. यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय लगातार संगठन में पूरे तरीके से बदलाव की मांग कर रहे थे. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने भी उनकी मुराद देर से सही, लेकिन पूरी कर दी है. ऐसे में इस फैसले को सियासी गलियारों में 2027 विधानसभा से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जानकारों का कहना है कि कांग्रेस अब नए सिरे से और नई चाल के साथ सियासी जाल बुनना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ कब थमेगा बवालः धार्मिक सद्भभाव बिगाड़ने चाहते हैं उदय प्रताप कॉलेज के छात्र, जुमे की नमाज को लेकर किया हंगामा, ये पढ़ने आते हैं या नेतागिरी करने!

हालांकि, यूपी कांग्रेस को भंग करने से पहले ही अजय राय ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश के 75 जिलों में अजय राय दौरा कर चुके हैं. अब अजय राय सभी जिलों से उर्जावान कार्यकर्ताओं की तलाश में हैं. ऐसे में नई कार्यकारिणी गठित करने के बाद नए सिरे सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जिससे 27 के रण को फतेह करने में कोई दिक्कत न आए.

150 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव!

2027 विथानसभा चुनाव में कांग्रेस 150 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. यही वजह है कि कांग्रेस में बदलाव किया जा रहा है और नए सिरे से संगठन को मजबूती देने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस की रणनीति ये भी है कि जहां कांग्रेस मजबूत है वहां से ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी जाए, जो 27 में चुनाव जिताने में अहम भूमिका अदा करे.