लखनऊ. राजधानी से एक दिल दहला वाली वारदात सामने आई है. जहां पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर की रेलवे ट्रैक पर सिर कटी लाश मिली है. घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कितना घटिया इंसान है ये! शादी में थूक लगाकर रोटी बनाता दिखा युवक, पकड़ा गया तो… देखें VIDEO
बता दें कि पूरी घटना सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक के पास घटी. एसआई ध्यान सिंह यादव अपनी सिपाही पत्नी के साथ पुलिस मुख्यालय में तैनात थे. दोनों किराए के मकान में रहते थे. हाल ही में एसआई ध्यान सिंह यादव का लखनऊ से जालौन जिले में हो गया था. ध्यान सिंह यादव जाने की तैयारी कर रहे थे.
घटना के दिन ध्यान सिंह यादव घर से शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे. लेकिन कुछ घंटों बाद उनकी सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. वहीं मामले को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. ऐसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या जैसे संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें