अयोध्या. पटना से वाराणसी होते हुए लखनऊ (गोमतीनगर) जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अयोध्या रेलवे स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही. आगे का रूट क्लियर नहीं होने के चलते ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही. यात्रियों को इसकी कोई जानकारी भी नहीं दी गई. जिसके कारण जमकर हंगामा हुआ.
बता दें कि ये ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:05 बजे रवाना होती है. जो आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, अयोध्या धाम होते हुए दोपहर 2:30 बजे गोमतीनगर पहुंचती है. वहीं डाउन रूट के लिए चलने वाली ट्रेन गोमतीनगर से शाम 3:20 बजे रवाना होती है. जो अयोध्या धाम, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा होते हुए रात 11:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है.
इसे भी पढे़ं : निजीकरण के खिलाफ लामबंद हुआ विद्युत कर्मचारी संघ, प्रदेशभर में आज होगा विरोध प्रदर्शन
वंदे भारत एक्सप्रेस, भारत की 51वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ये ट्रेन बिहार की राजधानी पटना को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ती है. वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे की सबसे ज़्यादा प्रीमियम ट्रेन है. वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल बैठने के लिए ही सीटें मिलती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें