लखनऊ. यूपी में आए दिन डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं. ठग लोगों से लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है, जहां ठगों ने मां-बेटी को 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा और 38.58 लाख की ठगी कर ली. अब इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. इतना ही भाजपा के डिजिटल इंडिया के नारे को लेकर भी अखिलेश ने सवाल खड़े किए हैं. साथ ही ये तक पूछ लिया कि ये कोई बहुत बड़ी सरकारी मिलीभगत का गोरखधंधा चल रहा है क्या?
इसे भी पढ़ें- नागिन का इंतकाम! न तंत्र और न ही मंत्र आ रहा काम, 11वीं बार सांप ने युवती को डसा, ये है बार-बार काटने की वजह…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे ठगी के तरीक़े से कोई नकली वर्दी में पुलिस बनकर बात ही नहीं करता है बल्कि वीडियो पर झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और धमकाकर ऑनलाइन पैसे भी वसूल लेता है. भाजपा सरकार क्या इसी ‘डिजिटल इंडिया’ को विकसित करने की बात करती है. उप्र की पुलिस (सच्ची पुलिस) से अपील है कि नोएडा में ठगे गये परिवार का पूरा पैसा वापस करवाए और ठगों को पकड़े, नहीं तो जनता अपना नारा देगी. डिजिटल हैं तो अनसेफ हैं.
आगे अखिलेश ने कहा, आम जनता पूछ रही है कि जब पैसा एक खाते से ट्रांसफ़र होकर किसी और के खाते में ऑनलाइन जा रहा है तो फिर क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है? जिसके एकाउंट में जा रहा है, क्या सरकार के पास उसका कोई केवाईसी नहीं है? आम जनता को बार-बार केवाईसी के लिए दौड़ाया जाता है और अपराधियों को क्या पूरी छूट है? – ऐसी घटनाएं भाजपा राज में ही क्यों हो रही हैं? – ये कोई बहुत बड़ी सरकारी मिलीभगत का गोरखधंधा चल रहा है क्या? खाताधारी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें