कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी ने अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, बिहार के छात्रों के साथ सरकार अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि, विधानसभा के अंदर भी हम लोगों ने इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन विपक्ष का सरकार नहीं सुन रही है. छात्रों के साथ अन्याय कर रही है और ऐसा नहीं होना चाहिए. बिहार के बच्चे हैं वह कहां जाएंगे. इसीलिए सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
तेजस्वी ने की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कल शुक्रवार की देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार से आवदेन करने की तिथि को बढ़ाने की मांग की ताकी सर्वर डाउन होने की वजह से, जो अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सके हैं, वो फिर से अपना फॉर्म भर सकें.
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सरकार से कई सवाल पूछे हैं और कहा है की, आवेदन देने के अंतिम तिथि से तीन दिन पहले से सर्वर डाउन था. अभयर्थी आवेदन नहीं कर पाए. ऐसे में लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा से वंचित होंगे. सरकार फिर से आवेदन लेने की तिथि को बढ़ाए.
अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करना गलत
तेजस्वी यादव ने कहा की, अभ्यर्थियों पर जिस तरह बर्बरता तरीके से लाठी चार्ज किया गया है. वो ठीक नही है. सरकार ने साबित कर दिया की बिहार में अफसर शाही है. तानाशाही सरकार छात्रों को किसी भी मुद्दे पर आंदोलन करने पर पुलिस से मार खिलवा रही है जो की गलत है.
ये भी पढ़ें- खान सर की गिरफ्तारी पर पटना पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट, अब इन लोगों पर हुई FIR
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें