प्रदीप कुमार, गोपालगंज. CM Nitish in Gopalganj: गोपालगंज के भोरे विधानसभा के कटेया प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सीएम नीतीश कुमार आज गोपालगंज पहुंचे. जहां 60 करोड़ के ऊपर की लागत से बन रहे सुधा डेयरी प्लांट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया. सीएम नीतीश के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित खुद मॉनिटरिंग करते नजर आए.
गुलदस्ता देकर सीएम को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भोरे विधानसभा से विधायक व सरकार में मंत्री सुनील कुमार. जिलाधिकारी और एसपी ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. उसके बाद मंत्राचार क़े बाद सीएम ने भूमि को नमन करते हुए. उसकी नीव रखी. कार्यक्रम के दौरान पशु एवं मत्सय विभाग की मंत्री रेणु देवी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री जनक राम, गोपालगंज सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे सहित अन्य मंत्री व विधायक भी मौजूद रहे.
शिक्षा मंत्री ने किया कार्यक्रम को संबोधित
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया की, भोरे विधानसभा में लग रहे सुधा डेयरी प्लांट का लोकार्पण हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क़े द्वारा आज किया गया.भोरे विधानसभा में इस प्लांट के लगने के बाद विधानसभा ही नहीं पूरे जिले क़े किसानो को काफी हद तक लाभ मिलेगा. किसानों के लिए यह प्लांट रोजगार का केंद्र बनेगा.
इस सुधा डेयरी प्लांट में प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध का आयात किया जाएगा. जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. रोजगार के क्षेत्र में लगातार हमारी सरकार काम कर रही है. हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित नहीं किया और हवाई मार्ग के रास्ते पटना निकल गए.
सुरक्षा कर्मियों पर भड़के जिला अध्यक्ष
वहीं, सीएम से मिलने पर आतुर जदयू के जिला अध्यक्ष को सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने रोक दिया. कर्मियों के रोके जाने से नाराज जदयू के जिला अध्यक्ष कर्मियों पर भड़क गए और कहा कि, आप लोग मुझे यहां बेइज्जत और अपमान कर रहे हैं. वहीं, उपस्थित कर्मियों ने जिला अध्यक्ष को नसीहत देते हुए शांत कराया.
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त.एडीएम हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, भोरे प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, सीओ अनुभव कुमार राय, सहित अनुमंडलीय स्तरीय पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- ‘बिहार के बच्चे हैं कहां जाएंगे…’, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज होने पर भड़की राबड़ी देवी, नीतीश सरकार के लिए कही ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें