Bihar News: बीपीएससी के संयुक्त प्रारंभिक परीक्षाको लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है. नॉर्मलाइजेश को हटाने की मांग को लेकर कल शुक्रवार को काफी हंगामा देखने को मिला. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो वहीं, शाम को पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों को साथ देने पहुंचे खान सर को हिरासत में ले लिया.

इस मुद्दे पर अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. सत्ता दल के साथ-साथ विपक्ष के कई नेताओं ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

अरुण भारती ने विपक्ष पर उठाए सवाल

पटना पुलिस द्वारा BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने पर LJP(R) सांसद अरुण भारती ने कहा कि, “सरकार का दायित्व होता है कि अलग-अलग परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाएं, BPSC को ये करना चाहिए. इसी क्रम में छात्रों की चिंता को लेकर जो उनका शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, उसमें विरोधी राजनीतिक दल जो अब अप्रासंगिक हो गई है.

अरुण भारती ने कहा कि, उन्होंने (विपक्ष) अपने असामाजिक तत्वों को घुसाकर प्रदर्शन को बदनाम करने की कोशिश की है. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश की. इसकी हम निंदा करते हैं. किसी भी दल को युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दों को राजनीतिक हथियार नहीं बनाना चाहिए.”

डिप्टी सीएम ने कही ये बात

वहीं, इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, “समाधान हो चुका है. सरकार पूरी तरह छात्रों के साथ खड़ी है. जैसे ही छात्रों के मुद्दे खड़े हुए तुरंत बीपीएससी द्वारा जवाब दिया गया. हमारे जो अभ्यर्थी हैं जो परीक्षा देना चाहते हैं वह पूरी तरह बीपीएससी की ओर ध्यान दें यही हमारा आग्रह है.”

ये भी पढ़ें-  सीएम नीतीश ने 60 करोड़ की लागत से बन रहे सुधा डेयरी प्लांट का किया शिलान्यास, हर रोज एक लाख लीटर दूध का उत्पादन

‘तेजस्वी के पेट में होता है दर्द’

वहीं, बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि, “नीतीश कुमार छात्रों के हित के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में छात्र आगे बढ़ रहे हैं. राज्य आगे बढ़ रहा है. जब कुछ अच्छा होता है, तो तेजस्वी यादव के सीने और पेट में दर्द होता है. उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है. जब जनता बाढ़ में डूब रही होती है, तो वह विदेश घूमते हैं. उनका एकमात्र काम अच्छे कामों पर उंगली उठाना और आरोप लगाना है.”

ये भी पढ़ें- सारण की डेवढ़ी महिला मुखिया प्रियंका सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पुरुस्कार, अन्य पंचायतों के लिए बनी एक मिसाल