टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें 2’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) को लोगों ने राम और मान के किरदार में छोटे पर्दे पर खूब सराहा है और अब वो ओटीटी पर धमाका कर रहे हैं. इस सीरीज को दर्शकों से प्यार मिल रहा है और दर्शक उनके किरदार को भी खूब सराहा रहे हैं. इन दिनों अपनी वेब सीरीज की सफलता का मजा ले रहें गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो आने वाले समय में किस तरह के रोल करना पसंद करेंगे.

एक्शन सीन पर क्या बोले गुरमीत चौधरी

नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें सीजन 2’ में गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) के काम को लोगों ने बहुत पंसद किया है. इस रोमांटिक क्राइम थ्रिलर टेलीविजन सीरीज में उनका एक्शन फैंस को देखने को मिल रहा है. ऐसे में गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) ने बताया है कि सीरीज में नजर आने वाले अपने हर एक्शन सीक्वेंस को उन्होंने खुद किया है और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

कैसे प्रोजेक्ट करना चाहेंगे गुरमीत चौधरी?

ड्रामेटिक रोल के जरिए गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) नेटीवी इंडस्ट्री से लेकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है. ओटीटी पर उनका एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिला रहा है, ऐसे में जब गुरमीत से सवाल पूछा गया कि अगर उन्हें ड्रामेटिक या एक्शन रोल में से कोई चुनना पड़े, तो वो किस तरह के रोल करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) ने कहा, ‘ स्क्रिप्ट कौन-सी अच्छी है. अगर ड्रामा में कुछ अच्छा है, तो वो करुंगा. अगर एक्शन में अच्छा है, तो वो करना चाहूंगा. क्योंकि सिर्फ एक्शन नहीं होता है, एक्शन अगर आप बहुत देखोंगे तो बोर हो जाओगे. लेकिन स्टोरी के साथ एक्शन होता है, एक रीजन होना चाहिए एक्शन करने का… तो वो मजा होता है। मेरे लिए स्क्रिप्ट बहुत अहम है.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

2025 में क्या होगा खास?

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2024 उनके लिए बहुत खास रहा है, क्योंकि इसी साल उनका ओटीटी डेब्यू हुआ. उन्होंने कहा कि उनका यह साल शानदार रहा है और अब वो अच्छी तरह से न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया है कि साल 2025 में भी वो कई ओटीटी प्रोजेक्ट और फिल्म करने वाले हैं. एक्टर का कहना है कि ओटीटी के साथ-साथ फिल्मों के जरिए भी अपने फैंस से जुड़े रहने वाले हैं.