प्रयागराज. पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने सौंदर्यीकरण, परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया औऱ पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं पर संतोष जताया. साथ ही बाकी परियोजनाओं को 10 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही साधु-संतों के साथ संवाद भी किया.
इसे भी पढ़ें- ‘अबकी विदाई मठ में होने वाली है’…CM योगी पर कांग्रेस नेता अजय राय का हमला, जानिए आखिर क्यों दिया ये बयान
बता दें कि पीएम मोदी प्रस्तावित दौरे से पहले सीएम योगी ने अरैल बंधा रोड, त्रिवेणी पुष्प, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट शिवालय पार्क समेत कई जगहों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया है. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए ‘स्मार्ट प्रयागराज तैयार है.
इसे भी पढ़ें- तुम्हारे बाप या बेटे की… SDM पर भड़क उठे पूर्व BJP सांसद, लगाई लताड़, बोले- आपको बीच चौराहे पर हम भी गोली मरवा दें तो…
इतना ही नहीं सीएम योगी ने महाकुंभ से पहले सभी अखाड़ों से सीएम ने संवाद किया. साथ ही संत परंपराओं के प्रतिनिधियों से भी संवाद किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता पूज्य संतों से ही है. सरकार और प्रशासन तो बस आयोजन की सहयोगी हैं. संत समाज से महाकुम्भ की भव्यता-दिव्यता है. संतगणों की भावनाओं का पूरा सम्मान होगा. हर आशा-अपेक्षा, आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास है.
इसे भी पढ़ें- ‘अब मंदिरों को वापस लेने का समय आ गया है’… साध्वी प्राची ने बड़ी मस्जिद और दारु अलम में खोदाई कराने की कही बात, किया ये दावा
2,100 करोड़ रुपए देगी केंद्र सरकार
महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार ने 2,100 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है, जिसमें से 1,050 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है. केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें