Rising Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार शाम जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) का दौरा किया। उन्होंने 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024’ की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने तैयारियों का गहन निरीक्षण किया
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने समिट के मुख्य स्थल पर की गई बैठक व्यवस्था और मंच पर लगाई गई अर्द्धवृत्ताकार एलईडी स्क्रीन का निरीक्षण किया। इस स्क्रीन पर विकसित राजस्थान पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी देखा गया। मुख्यमंत्री ने समिट में शामिल होने वाले देशों के विशेष पवेलियन, राजस्थान पवेलियन, वीआईपी लॉन्ज, और विभिन्न सत्रों के हॉल का दौरा कर आवश्यक सुझाव और निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ‘विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने के लिए यह समिट आयोजित कर रही है। इस आयोजन में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति और निवेशक हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को इस समिट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर आयोजन को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाया जाएगा।

सीएम के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उद्योग और वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, सांसद मदन राठौड़, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग अजिताभ शर्मा, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) आलोक गुप्ता, आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य रोहित गुप्ता, रीको आयुक्त इंद्रजीत सिंह, बीआईपी के अतिरिक्त आयुक्त सौरभ स्वामी, जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, और पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पढ़ें ये खबरें
- BIG Breaking : जम्मू में धमाकों की गूंज के बाद ब्लैकआउट, बजने लगे एयर सायरन, ड्रोन हमले की आशंका से मचा हड़कंप
- एक झटके में 3 जिंदगी खत्मः घर से काम पर जाने की कहकर निकले थे 3 युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि निगल गई मौत…
- मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म: सुमैया खान से बनी पाखी, हिंदू लड़के से रचाई शादी
- समाधान शिविर में भड़के सांसद भोजराज नाग, PHE विभाग के इंजीनियर को जमकर लगाई फटकार, देखें Video
- Bihar Jobs News: बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली 11 हजार से ज्यादा वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई