![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंद्रकांत/बक्सर: जिले में किराये पर पिकअप लेकर बदमाशों ने चालक को नशा खिलाकर बेहोश कर दिया और गाड़ी समेत 6.35 लाख की नकदी लूट ली. पीड़ित व्यक्ति प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोचस से लेकर बक्सर और एसपी कार्यालय तक दौड़ रहा है, लेकिन अभी तक उसकी शिकायत दर्ज नहीं हो सकी है.
यह है पूरा मामला
डुमरी गांव निवासी दिलीप प्रसाद अपनी बोलेरो पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर BR44 G 9815) भाड़े पर चलाते हैं. 25 नवंबर की सुबह महाराजा पेट्रोल पंप, बक्सर पर खड़ी उनकी पिकअप के पास दो व्यक्ति पहुंचे और कोचस से सामान बक्सर लाने की बात कही. कोचस पहुंचने पर दोनों ने दिलीप को नाश्ते में नशीला पदार्थ खिला दिया.
घटना की सूचना दी
वहीं, दिलीप ने बताया कि बेहोशी की हालत में आरोपियों ने गाड़ी में रखा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेकबुक और बक्से में रखे 6.35 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. रास्ते में चंदौली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से फेंक दिया. होश में आने पर दिलीप ने अपने साथियों को घटना की सूचना दी.
पुलिस की उदासीनता पर सवाल
दिलीप ने चंदौली थाना में सनहा दर्ज करवाया और कोचस थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां से बक्सर थाने जाने को कहा गया. बक्सर थाना पहुंचने पर भी उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. पीड़ित ने 30 नवंबर को एसपी शुभम आर्य को आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि अब एसपी ने जीरो एफआइआर दर्ज कर मामले को संबंधित थाने में भेजने का आश्वासन दिया है.
न्याय की उम्मीद
दिलीप प्रसाद का कहना है कि पुलिस की इस लापरवाही से उनका भरोसा टूट रहा है. उन्होंने एसपी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनकी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की जाए, ताकि उनका वाहन और पैसे बरामद हो सकें. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: महाराष्ट्र में जो हुआ वही बिहार में होगा? 2025 से पहले सियासत तेज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें