कुंदन कुमार/पटना: 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव है. करीब एक साल का वक्त बचा है, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव के बाद जो नतीजे आए, उसके बाद जिस तरह से सरकार बनी, उसको लेकर बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. संयोग से महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में जैसे ही आई उसके बाद बिहार में 2025 में क्या होगा? इसकी भविष्यवाणी भी होने लगी है.
आरजेडी का दावा
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी सहयोगियों को धोखा देती है. उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए पार्टी तोड़ी. शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया, अब शिंदे को भी मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. अपना मुख्यमंत्री बना लिया. नीतीश कुमार जब हम लोग के साथ आए थे, तो यही कहे थे कि बीजेपी वाले मेरी पार्टी को तोड़ देंगे. नीतीश के साथ बीजेपी कभी भी कुछ भी कर सकती है. उनको सीएम पद से भी हटा सकती है.
‘नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे’
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह चुनाव के बाद का विषय है कि तब क्या होगा. वहीं, इस पूरे विवाद पर जेडीयू ने भी तीखा रिएक्शन दिया है. जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि देश में एनडीए सरकार का नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. बिहार में एनडीए सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं. 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए 200 से ज्यादा सीट जीता था. उसी तरह के नतीजे 2025 विधानसभा चुनाव में भी आएंगे. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इसमें कई भी किंतु परंतु नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- ‘मुख्यमंत्री को होश नहीं है, उनसे बिहार संभल नहीं रहा’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें