कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में लाठी डंडे की सरकार है. अभ्यर्थी अगर किसी मांग को लेकर सड़क पर उतरते हैं, तो पुलिस लाठी चलाती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को होश नहीं है. अधिकारियों से वह घिरे रहते हैं, उन्हें पता नहीं है कि बिहार में हो क्या रहा है. 

‘सरकार कुछ नहीं सुन रही’

वहीं, उन्होंने कहा कि बीपीएससी के परीक्षा का फॉर्म जिस समय में अभ्यर्थी भर रहे थे. दो-तीन दिन तक सर्वर डाउन के कारण लाखों अभ्यर्थी परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाए. हम शुरू से ही मांग करते रहे हैं कि दो-तीन दिन का और समय अभ्यर्थियों को दिया जाए, जिससे कि वह आवेदन कर पाएंगे. बावजूद इसके सरकार कुछ नहीं सुन रही है.

‘अभ्यर्थियों पर चलाई जा रही लाठियां’ 

आगे उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में हैं और विपक्ष में रहकर हम लगातार जनता की आवाज को उठाते हैं. यह लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता देख रही है कि किस तरह से अभ्यर्थियों पर लाठियां चलाई जा रही है और सत्ता में बैठे हुए लोग चुप्पी साधे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वर्ष 2025 में पूर्णिया से हर क्षेत्र के लिए उड़ान, बिहार का बनेगा हब