Maha Kumbh 2025: ये सीन हम हिंदी सिनेमा में कई बार देख चुके हैं. कुंभ के दौरान खोया हुआ भाई दोबारा नहीं मिलता, या मिलता है तो वर्षों बाद मिलता है. लेकिन इस बार प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में ऐसा नहीं होगा. यहां योगी सरकार ने एआई तकनीक का इस्तेमाल कर इसे आधुनिक बनाया है.
Maha Kumbh की भीड़ में बिछड़ गए लोगों को जल्द से जल्द अपनों से मिलाने के लिए यूपी की योगी सरकार ने बेहद खास इंतजाम किए हैं. इसी उद्देश्य से हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित कम्प्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र खोले गये हैं. इन केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक की मदद से बिछड़े हुए लोगों को जल्द से जल्द उनके परिवारों से मिलाया जाएगा. वह जितने लंबे समय तक हाईटेक खोया पाया सेंटर में रहेंगे, उनके रहने और खाने की व्यवस्था उतनी ही बेहतर होगी.
महाकुंभ क्षेत्र में दस स्थानों पर कम्प्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र तैयार किये जा रहे हैं. जिसमें से मुख्य केंद्र त्रिवेणी रोड पर बांध के नीचे तैयार किया गया है. इस सेंटर का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक