
Punjab Nagar Nigam Chunav: पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा हो गई है. 21 दिसंबर को पंजाब में नगर निगम चुनावों के लिए वोटिंग होगी, इसे लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से लेकर 4 बजे तक किया है. पहले 8 से 4 बजे तक होती थी, लेकिन इस बार 1 घंटा अधिक रखा गया. इन चुनावों में भी ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी के साथ ही 5 नगर निगम और 43 नगर पार्षदों में आचार संहिता लागू हो गई है.
इस बार मतदान में 37 लाख से अधिक वोटर्स अपने मत अधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 19.55 लाख पुरुष और 17.75 लाख महिला और 204 अन्य वोटर्स शामिल हैं.
Punjab Nagar Nigam Chunav: 12 दिसंबर तक दाखिल किया जाएगा नामांकन
उम्मीदवार 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र भर सकते हैं. जबकि 14 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं. इसी के साथ ही जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा में आचार संहिता लागू हो चुकी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक