Rajsamand Road Accident: मेवाड़-मारवाड़ की सीमा पर स्थित राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी की नाल में आज रविवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। यह दुर्घटना करीब साढ़े दस बजे हुई, जब स्कूली बच्चों को लेकर एक निजी बस चारभुजा से रणकपुर होते हुए परशुराम महादेव जा रही थी। अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए।

घायलों का इलाज जारी
सूचना मिलते ही चारभुजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन बच्चों के शवों को बाहर निकालकर चारभुजा सीएससी की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, 12 से अधिक घायल बच्चों को गंभीर हालत में राजसमंद जिला आरके अस्पताल रेफर किया गया। हादसे की खबर सुनकर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ और राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को उचित उपचार देने के निर्देश दिए।
पिकनिक पर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, आमेट उपखंड के रणछेती पंचायत के सरकारी स्कूल के बच्चों को एक दिवसीय पिकनिक पर ले जाया जा रहा था। बस में कुल 65 बच्चे सवार थे, जिनमें स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक भी घायल हुए। बताया जा रहा है कि बस चारभुजा से देसूरी जा रही थी, जब पंजाब मोड घाटी में बस के ब्रेक फेल हो गए और बस बेकाबू होकर पलट गई।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
घायल छात्रों में से एक ने देसूरी अस्पताल में बताया कि वे और उनके साथी परशुराम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। छात्र के अनुसार, अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और बस पलट गई। इस दुखद हादसे ने पूरे इलाके में शोक का माहौल बना दिया है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- राजगीर विधानसभा में इस बार राजनीतिक हलचल तेज, जन सुराज के उम्मीदवार बोले इस बार जनता बदलाव के मूड में हैं
- R. Madhavan ने पत्नी Sarita Birje को खास अंदाज में ही जन्मदिन की बधाई, पोस्त शेयर कर लिखा- सबसे खूबसूरत आत्मा …
- Tech Mahindra के Q2 नतीजे से मचा हलचल! ब्रोकरेज रिपोर्ट में बंटा बाजार, निवेशक हुए कंफ्यूज
- APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: सीएम डॉ मोहन ने अब्दुल कलाम को किया नमन, जयंती पर कही ये बड़ी बात
- धनतेरस पर सोना खरीदें और कैशबैक भी पाएं! लेकिन मौका सिर्फ 1 दिन का, जानिए कहां मिल रहा गोल्डन चांस?