Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले के उमरच गांव में चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर पहले गांव में घुमाया और फिर चौराहे पर पेड़ से उल्टा लटकाकर जमकर पीटा. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले गई.
सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक जय सिंह ने मीडिया को बताया कि युवक की पहचान ठिकरिया कला गांव निवासी हंसराज चौधरी के रूप में हुई. जब उसकी जांच की गई, तो पता चला कि वह तालेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में मोस्ट वांटेड है.

चोरी के मामलों से आक्रोशित ग्रामीण
ग्रामीणों का आरोप है कि युवक खेतों से महंगी बिजली केबल चुराने की फिराक में था. चोरी की घटनाओं से किसान पहले से परेशान थे, क्योंकि खेतों में बिजली की केबल और मोटर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं. ऐसे में जब चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
दरअसल रविवार सुबह ग्रामीणों ने हंसराज को खेत में चोरी करते हुए पकड़ा. वह पास के खेत की झोंपड़ी में नशे की हालत में सो रहा था. जब ग्रामीणों ने उसका बैग चेक किया, तो उसमें खेतों से चुराई गई केबल मिली. इसके बाद उसे गांव में लाया गया, जहां पेड़ से लटकाकर पूछताछ और पिटाई की गई.
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस जांच में पता चला कि हंसराज ने उमरच और आसपास के गांवों में कई खेतों से बिजली केबल चुराई थी.
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: IIT जोधपुर में भर्ती घोटाला; तीन के खिलाफ एफआईआर, कुलसचिव ने दर्ज कराई शिकायत
- रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
- Rajasthan News: पूर्व राजपरिवार के इस सदस्य ने 100 करोड़ में खरीदा गोल्फ लिंक्स में आलीशान बंगला
- Bihar News: टेंपो और पिकअप की सीधी टक्कर में टेंपो सवार 2 मजदूर की मौत, 7 घायल
- Rajasthan News: एक्शन में मंत्री! 11वीं की छात्रा ने टीचर की शिकायत, तत्काल हुआ सस्पेंशन