Lalluram Exclusive: प्रतीक चौहान. ओडिशा के राउरकेला में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक की मदद से हाथियों के एक झुंड को ट्रेन हादसे से बचा लिया गया. यह घटना सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला वन प्रभाग में हुई, जहां एआई तकनीक ने वन्यजीव संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रेलवे के सूत्रों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि यह झुंड दो वयस्क हाथियों और एक बच्चे का था, जो रेलवे ट्रैक पर आ गया था, हालांकि हाथियों के इस झुंड में कुल 28 हाथी थे. रणनीतिक रूप से लगाए गए एआई कैमरों ने इन हाथियों का पता लगाकर तुरंत अलर्ट जारी किया. यह सूचना वन विभाग के नियंत्रण कक्ष तक पहुंचाई गई, जिससे ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

बता दें कि यह पहल राउरकेला स्टील प्लांट के व्यापक वन्यजीव संरक्षण प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रेलवे ट्रैकों से गुजरने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस परियोजना के तहत रेलवे ट्रैक के महत्वपूर्ण स्थानों पर चार एआई कैमरे लगाए गए हैं. ओडिशा वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस परियोजना को राउरकेला वन प्रभाग से आगे केओनझार और बोनाई क्षेत्रों तक विस्तारित करने की योजना है.
Also Read: छत्तीसगढ़ के इस आश्रम शाला में भूत-प्रेत का शक, अचानक बीमार हुए 23 बच्चे
पूरी घटना 5 दिसंबर की
रेलवे सूत्रो के मुताबिक 5 दिसंबर को लगभग 28 हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक के पास देखा गया. एआई उपकरण से रेलवे और वन विभाग को एसएमएस अलर्ट भेजा गया. अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रोक दिया और हाथियों को सुरक्षित निकलने दिया. इसके बाद ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया गया.
देंखे Video
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Fire in Car: थाना परिसर में लगी आग से मची अफरा-तफरी, आरक्षक की कार जलकर खाक, देखें Video…
- UPSC परीक्षा में MP का जलवा: ग्वालियर की आयुषी बंसल की 7वीं रैंक, मंदसौर के ऋषभ, उज्जैन के प्रतीक ने भी किया कमाल, यहां देखें एमपी टॉपर्स की पूरी लिस्ट
- मैं शिबो के साथ ही रहना चाहती हूं… 2 बच्चों की मां महिला को दे बैठी दिल, LOVE स्टोरी जानकर पकड़ लेंगे माथा
- Rajasthan News: मंदिर में गुपचुप रचाया गया बाल विवाह, माता-पिता समेत पांच लोग गिरफ्तार
- नशा छोड़ने वालों को दोबारा जिंदगी शुरू करने लायक बनायेगी पंजाब सरकार, युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग