Delhi Assembly Election 2025: दक्षिण भारत की सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है, और फिल्म के डायलॉग और पोस्टर प्रचार ने दिल्ली की राजनीति को भी प्रभावित किया है. विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में पोस्टर वार शुरू हो गया है, इस राजनीतिक संघर्ष में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा अपने पोस्टरों में “आप” के घोटालों को उजागर करने में जुटी है, जबकि “आप” ने भाजपा पर पलटवार करते हुए “पुष्पा” की तरह घेरना शुरू कर दिया है.
शनिवार को भाजपा ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाया गया था. इसके कैप्शन में “केजरीवाल के घोटालों का मकड़जाल” है, जिसमें शराब, मोहल्ला क्लीनिक, हवाला, सिक्योरिटी, राशन, पैनिक बटन, शीशमहल, दवाई, दिल्ली जल बोर्ड, क्लासरूम और सीसीटीवी घोटाले शामिल हैं.
जवाब में, आम आदमी पार्टी ने अपने पोस्टरों में दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है, जबकि एक अन्य पोस्टर में, “आप” ने अरविंद केजरीवाल के हाथ को झाड़ू दिखाते हुए पुष्पा स्टाइल में “फिर आ रहा है केजरीवाल” कहते हुए भाजपा पर पलटवार किया है. तस्वीर के कैप्शन में “केजरीवाल झुकेगा नहीं” और “केजरीवाल 4 टर्म कमिंग सून” लिखा है.
दिल्ली भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए “अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे” नारा जारी किया. भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली के लोगों ने बहुत कुछ सह चुके हैं और अब वे आपको सत्ता से हटाना चाहते हैं कि वे गंदे पानी की आपूर्ति, क्षतिग्रस्त सड़कों, महंगी बिजली और प्रदूषण से बच सकें.
BJP के नारे पर केजरीवाल ने कसा तंज
आप के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के नारे पर व्यंग्य करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी का ‘बदल के रहेंगे’ नारा दिखाता है कि वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए हर काम को रोकना चाहती है.
केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज बीजेपी ने नारा दिया है – बदल के रहेंगे. जिसका डर था, वही हुआ. मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे.
आज इन्होंने अधिकारिक तौर पे ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे. यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी, हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएँगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएँगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा. बहुत सोच समझकर वोट देना. इन्होंने अपनी मंशा साफ़ कर दी.
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं, जहां 1998 से भाजपा सत्ता से बाहर है और 2015 से आम आदमी पार्टी अपने दम पर सत्ता में है. भाजपा को 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटें मिली थीं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक