Traffic Advisory for Rajasthan Rising Summit: राजस्थान के विकास को नई दिशा देने के लिए राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 आज से जयपुर में शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को सुबह इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इस समिट में 32 देशों की भागीदारी है, और अब तक 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं, जो प्रदेश के समग्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

तीन दिन तक विशेष यातायात व्यवस्था
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10:30 बजे जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे। समिट में 16 भागीदार देशों और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों समेत 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके चलते 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में यातायात और पार्किंग व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं।
जेईसीसी से इंडिया गेट तक एकतरफा रूट
पीएम मोदी के आगमन से लेकर उनके जाने तक, इंडिया गेट से जेईसीसी और जेईसीसी से इंडिया गेट तक एकतरफा यातायात व्यवस्था रहेगी। इसके तहत छत्राला सर्किल, राधा रमन नर्सिंग कॉलेज, अमन सर्किल और आरयूएचएस कॉलेज के सामने से गुजरने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। यातायात को समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा।
भारी वाहनों के लिए डायवर्जन
टोंक रोड पर सामान्य यातायात को डायवर्ट किया जाएगा और भारी वाहनों को गोनेर मोड, चोखी ढाणी पुलिया, महात्मा गांधी रोड, सीबीआई फाटक, जगतपुरा महल रोड, और B-2 बाईपास से डायवर्ट किया जाएगा।
आवश्यक सेवाओं के लिए कोई बदलाव नहीं
सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सभी सामान्य गतिविधियां चलती रहेंगी, और एम्बुलेंस व आवश्यक सेवाओं के वाहनों को बिना रोक के चलने की अनुमति होगी। साथ ही एयरपोर्ट के आस-पास, B-2 बाईपास से सीतापुरा पुलिया तक और जेईसीसी के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगी।
पढ़ें ये खबरें
- शहडोल में आसमान बन रहा काल: बारिश से बचने बरगद के नीचे खड़े थे युवक, आकाशीय बिजली ने ली एक की जान, एक घायल, अब तक 4 से ज्यादा की हो चुकी है मौत
- BIG Breaking : जम्मू में धमाकों की गूंज के बाद ब्लैकआउट, बजने लगे एयर सायरन, ड्रोन हमले की आशंका से मचा हड़कंप
- एक झटके में 3 जिंदगी खत्मः घर से काम पर जाने की कहकर निकले थे 3 युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि निगल गई मौत…
- मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म: सुमैया खान से बनी पाखी, हिंदू लड़के से रचाई शादी
- समाधान शिविर में भड़के सांसद भोजराज नाग, PHE विभाग के इंजीनियर को जमकर लगाई फटकार, देखें Video