Bihar News: बिहार के नवादा में लगातार साइबर अपराधी लोगों को ठग रहे हैं. हद तो तब हो गई जब ठगों ने जालसाजी की नीयत से नवादा की साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति को ही फोन लगा दिया. हालांकि साइबर डीएसपी ने प्लान बनाकर 9 ठगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक महिला भी शामिल हैं. बीते रविवार को इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी.

लोन दिलाने के नाम पर ठगी का प्रयास

गिरफ्तार किए गए ठगों में शामिल अमित कुमार और पुष्पांजय ने साइबर डीएसपी के मोबाइल पर फोन किया था. ये दोनों रिश्ते में जीजा-साला लगते हैं. दोनों ने डीएसपी को कॉल कर लोन दिलाने का प्रलोभन दिया. डीएसपी ने आराम से बात की और कहा कि उन्हें 5 लाख रुपये का लोन चाहिए. डीएसपी की बातों में आकर खुद ही जालसाज फंस गए. उन्होंने 20 मिनट के भीतर लोन दिलाने की बात कही. पेपर वेरिफिकेशन आदि के नाम पर पैसे मांगने लगे. 

साइबर डीएसपी ने सूझबूझ से लिया काम

फोन पर हुई बातचीत के बाद साइबर डीएसपी ने अनुसंधान शुरू कर दिया. इसको लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान 9 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. इसमें एक महिला भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की बड़ी घोषणा, कहा- ‘हम जो कहते है, वो करते है’