पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले आतंकी नारायण सिंह चौड़ा ने पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे किए हैं। चौड़ा ने स्वीकार किया है कि उसने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कुछ हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी है। इसे बरामद करने के लिए पंजाब पुलिस उसे लखीमपुर खीरी ले जाएगी। हालांकि आरोपी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसके पास विदेशी पिस्तौल कहां से आई, जिसका इस्तेमाल उसने गोली चलाने के लिए किया।
चरमपंथी गुट के नेता नारायण सिंह चौड़ा ने सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने चौड़ा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। रविवार को रिमांड समाप्त होने के बाद उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत से 10 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन न्यायाधीश ने केवल तीन दिन की रिमांड मंजूर की।
मीडिया से बातचीत में चौड़ा के वकील ने बताया कि पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ तीन दिन का रिमांड दिया है। पंजाब पुलिस ने चौड़ा से अधिक जानकारी जुटाने के लिए उसके दोनों वकील बेटों से भी पूछताछ की है। हालांकि, पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है और चौड़ा से पूछताछ के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय मिला है। इसके बाद 11 दिसंबर को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने यह भी कहा कि जांच से जुड़ी किसी अन्य जानकारी का खुलासा करना फिलहाल सही नहीं होगा, क्योंकि इससे जांच प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज बारिश और तेज हवा की संभावना
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 May : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 10 मई महाकाल आरती: राजा स्वरूप में भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 10 May Horoscope : इस राशि के जातकों के पुराने रुके हुए कम होंगे पूरे, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar Weather News Update : 8 जिलों में भीषण गर्मी का कहर तो पटना में हल्की बारिश होने के आसार