Rising Rajasthan: जयपुर में Rising Rajasthan Summit 2024 का आज भव्य आगाज हुआ. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने JECC (जयपुर एक्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) पहुंचकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, 5000 से अधिक निवेशक, व्यापारिक अधिकारी, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम के प्रयासों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से BJP की रिस्पांस और रिफॉर्मिंग सरकार बनाई है. बहुत कम समय में भजनलाल शर्मा और उनकी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है. राज्य सरकार जल्द ही अपने कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा करने जा रही है, और अब तक किए गए कामों का असर साफ दिख रहा है.”
वसुंधरा राजे ने भी सीएम के काम को सराहा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने हमारे मुख्यमंत्री को अच्छे मार्क्स दिए हैं, यह दर्शाता है कि गहलोत सरकार के बाद बीजेपी सरकार ने जो बदलाव किए हैं, वे सही दिशा में हैं. अगर पीएम मोदी के बताए कदमों पर राज्य सरकार चलती है, तो इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा.”
पढ़ें ये खबरें
- विद्यालय में जींस, पैंट या टी-शर्ट पहनकर नहीं आएंगे बिहार के शिक्षक, नियमित ड्रेस पहनना होगा अनिवार्य, जानें क्यों उठाया गया कदम
- Ganeshotsav 2025: भोग चढ़ाते समय इन नियमों का करें पालन, मिलेगा पूजा का पूर्ण फल
- BF-GF, बंद कमरा और… युवती के घरवालों ने बेटी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा, फिर ऐसे उतारा दोनों के आशिकी का भूत…
- राहुल-प्रियंका की वोटर अधिकार यात्रा शुरू, दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, अखिलेश भी हो सकते है शामिल
- Ganesh Chaturthi 2025 : बिना वैदिक मंत्रोच्चारण के भी घर में ऐसे करें गणपति स्थापना