शशांक द्विवेदी, खजुराहो /छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने रिश्ता खत्म करने के बाद नया वीडियो जारी किया है। शालिग्राम गर्ग ने पहले कहा कि उनका और धीरेंद्र शास्त्री की बीच अब कोई संबंध नहीं हैं। लेकिन कुछ घंटों बाद ही वह मुकर गए और कहा कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसका ठीकरा उन्होंने मीडिया पर फोड़ते हुए कहा, अन्यथा न सोचें।    

गलत तरीके से वीडियो पेश करने की कही बात

पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने वीडियो में कहा, “सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनल्स पर वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है। उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। अन्यथा बिलकुल भी न सोचें।”

शालिग्राम गर्ग ने बताया उद्देश्य

वीडियो में शालिग्राम गर्ग ने अपना उद्देश्य बताते हुए कहा, “सनातन हिन्दूओं की बालाजी सरकार और बालाजी सरकार के प्रति जो आस्था है, उसे ठेस न पहुंचे। जो भी वीडियो में बोला गया था, वह मेरा माफी और सभी सनातनी हिन्दुओं, साधु-संतों से क्षमा मांगने का वीडियो था। उस वीडियो पर बिलकुल भी यकीन न किया जाए। न ही इस तरह से फैलाएं। महाराज जी का हिन्दू एकता का कार्य चल रहा है। सभी से निवेदन है कि वीडियो को अन्य तरीके से न लें।”

सोशल मीडिया में कुछ घंटे पहले शालिग्राम गर्ग का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें, इससे पहले शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें शालिग्राम गर्ग ने अपने बड़े भाई धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही थी। लेकिन अब सफाई देते हुए इसे गलत तरीके से पेश करने की बात कही है। 

हालांकि, इस पर अब तक धीरेंद्र शास्त्री का बयान नहीं आया है। अब दोनों भाइयों के सभी संबंध खत्म हो गए या बरकरार है, इसे लेकर संशय है। अब देखना यह होगा कि इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री क्या कहेंगे?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m