IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस सीजन सबसे ज्यादा ऑलराउंडर हैं. इस टीम ने छठी बार चैंपियन बनने की पूरी तैयारी की है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. मेगा ऑक्शन के जरिए सभी टीमों ने अपना स्क्वाड चुना है. ऑक्शन के बाद ये कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम सबसे मजबूत है. इस बार सभी टीमों ने मजबूत खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर लगभग नई टीम बनाई है. बात अगर चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो ये टीम 55 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी थी और उसने पसंदीदा खिलाड़ियों की जमकर खरीदारी की. चेन्नई के पास एक आरटीएम कार्ड का विकल्प था जिसे उसने रचिन रवींद्र पर इस्तेमाल किया. इसके साथ ही टीम ने सबसे ज्यादा फोकस ऑलराउंडर पर किया. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स में सबसे ज्यादा ऑलराउंडर हैं.
मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 20 स्लॉट जिसमें से 7 ओवरसीज को भरने के लिए उतरा था. ऑक्शन के पहले दिन उसने 7 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी थे. दूसरे दिन सीएसके ने 13 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया. इस बार सभी टीमों से ज्यादा सीएसके में ऑलराउंडर हैं, जो गेंद और बल्ला दोनों से तबाही मचाने को तैयार भी हैं. आइए जानते हैं इस टीम के पास कौन-कौन से ऑलराउंडर हैं, जो टीम को छठी बार चैंपियन बनाने की कोशिश में होंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर
रवींद्र जडेजा
शिवम दुबे
रचिन रवींद्र
आर अश्विन
विजय शंकर
सैम कुरेन
दीपक हुड्डा
जैमी ओवरट्यून
कमलेश नागरकोटी
रामकृष्ण घोष
अंशुल कंबोज
आईपीएल की सभी 10 टीमों में कितने ऑलराउंडर हैं….देखें पूरी लिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स- 10 ऑलराउंडर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स- 9 ऑलराउंडर हैं.
गुजरात टाइटंस-9 ऑलराउंडर हैं.
केकेआर- 5 ऑलराउंडर हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स- 7 ऑलराउंडर हैं.
मुंबई इंडियंस- 6 ऑलराउंडर हैं.
पंजाब किंग्स- 9 ऑलराउंडर हैं.
राजस्थान रॉयल्स- 5 ऑलराउंडर हैं.
आरसीबी- 7 ऑलराउंडर हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद- 5 ऑलराउंडर हैं.
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन (IPL 2025)
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर. अश्विन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद.
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड यहां देखिए
रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक