हरदोई. अक्सर गांवों में सांपों को लेकर तरह-तरह की कहानियां सुनने को मिलती है. कहानियों को कुछ लोग सही भी मानते हैं और कुछ उसे मनगढ़ंत बताकर अंधविश्वास का नाम दे देते हैं. हालांकि, कुछ ऐसी भी घटनाएं होती हैं जो असमंजस में डाल देती हैं और लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने नाग-नागिन के जोड़े पर डंडे से हमला कर नाग को मार दिया था. उसके बाद से नागिन बदले आग में धधक रही है. नागिन युवक को 4 बार डस चुकी है.
इसे भी पढ़ें- खूनी सड़क पर बिछी लाश ही लाशः मैजिक और कंटनेर के बीच जोरदार भिड़ंत, 7 ने तोड़ा दम, कई गंभीर घायल
बता दें कि पूरी घटना सवायजपुर कोतवाली के देवपुर गांव की है. जहां 18 साल के चंद्रशेखर ने खेत में नाग-नागिन के जोड़े को देखा और डंडे से हमला कर दिया. हमले में नाग की मौत हो गई. इस दौरान नागिन भाग गई. घटना के कुछ दिन बीतने के बाद जब युवक खेत जा रहा था तभी नागिन ने उसे पहली बार डसा. जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया और उसकी जान बच गई.
इसे भी पढ़ें- महंगी पड़ गई हवस की भूखः पड़ोसन को अकेला देख युवक की डोल गई नियत, की ये हरकत तो काट दिया प्राइवेट पार्ट
बात यहीं खत्म नहीं हुई युवक को दूसरी बार नागिन ने उसे दूसरी बार घर में सोते वक्त डसा. इस दौरान उसकी हालत गंभीर हो गई. जिसे देखते हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया और फिर उसकी जान बच गई. जब वह अस्पताल से घर लौटा तो नाग के मारने की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने डर के मारे उसे रिश्तेदारों के घर भेज दिया.
वहीं युवक एक महीने बाद जब वहां से लौटा और किसी काम से खेत जाने के निकला तो नागिन ने रास्ते में उसे तीसरी बार डस लिया. इस बार भी युवक की जान बच गई. नागिन के डर से युवक मच्छरदानी के अंदर सोने लगा. लेकिन नागिन ने चौथी बार उसकी उंगली में डस लिया. इस दौरान वह मच्चरदानी के अंदर ही सो रहा था. घटना के बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया और वह स्वस्थ्य हो गया. अब परिजनों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. पूरे मामले की चर्चा इलाके में हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें