हाथरस. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां मैजिक और कंटनेर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई गंभीर रूप से घाय़ल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत का आंकड़ा और बढ़ने की संभवना है. वहीं घटना पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है और घायलों के इलाज करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- गठबंधन का बिखरना तय! नए नेतृत्व की तलाश में INDIA अलायंस, सपा नेता ने इन पर दांव लगाने की कही बात…
बता दें कि पूरी घटना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र गांव जैतपुर के पास मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुआ. जहां 15 लोगों से सवार मैजिक एक कंटेनर से जा भिड़ी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना इतनी भयानक थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए हैं. घायलों का इलाज जारी है. हालांकि, ये कहा जा रहा है कि मौत की संख्या में और इजाफा हो सकता है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
इसे भी पढ़ें- महंगी पड़ गई हवस की भूखः पड़ोसन को अकेला देख युवक की डोल गई नियत, की ये हरकत तो काट दिया प्राइवेट पार्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें