पॉपुलर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) बॉलीवुड में एक बड़ा नाम है. हाल ही में वो राजस्थान के जयपुर में हुए राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में बड़े बड़े नेता, मंत्री व खुद सीएम भजनलाल शर्मा तक पहुंचे थे. लेकिन सीएम के साथ सभी नेता, मंत्री ने शो के बीच में कुछ ऐसा किया जिससे सोनू निगम (Sonu Nigam) नाराज हो गए हैं और अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से अपना एक वीडियो जारी करते हुए बीच में शो छोड़कर जाने वालों पर नाराजगी जाहिर की है.

खबर है कि सीएम और मंत्री शो के बीच में शो छोड़कर चले गए. इसी बात से ही सोनू सोनू निगम (Sonu Nigam) हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसे सिंगर और मां सरस्वती का अपमान बताया है. सोनू निगम (Sonu Nigam) वीडियो में कह रहे हैं कि ‘मैं अभी जयपुर के कॉन्सर्ट से लौट रहा हूं. बहुत अच्छे अच्छे लोग आए थे. दुनियाभर से लोग राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए आए थे. इस दौरान सीएम से लेकर स्पोर्ट्स मिनिस्टर समेत तमाम लोग थे. ज्यादा लोगों को तो मैं देख नहीं पाया. मैंने खुद देखा कि सीएम साहब और कुछ बाकी लोग उठकर चले गए. उनके जाते ही बाकी मेहमान भी चले गए.’  Read More – Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 में अपने काम को लेकर चर्चा में हैं Gurmeet Chaudhary, 2025 को लेकर किया खुलासा …

सोनू निगम बोले- आप महान हैं बहुत काम है… आया ही मत कीजिए

सोनू निगम (Sonu Nigam) आगे कहते हैं, ‘मेरा निवेदन है कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की रिस्पेक्ट नहीं करेंगे तो कोई और क्या ही करेगा. मैंने नहीं देखा कि बाहर विदेशों में ऐसा होता है. अगर आपको उठकर ऐसे जाना हो तो आया मत करो. वरना शो से पहले ही चले जाया करो. ऐसा करने से एक गायक की नहीं बल्कि मां सरस्वती का भीअपमान है. मैंने तो ये नहीं देखा लेकिन मुझे कई लोगों के मैसेज आए कि मंत्री लोग ऐसे उठकर गए. आप लोग महान हैं. आपके पास बहुत काम होते हैं. आपको शो में अपना टाइम वेस्ट ही नहीं करना चाहिए. मेरा तहे दिल से रिक्वेस्ट है.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

क्या बोले यूजर्स

सोनू निगम (Sonu Nigam) के इस वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं. एक ने लिखा, ‘ये कहने की ताकत आप ही दिखा सकते हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘इतने जरूरी और संवेदनशील मुद्दे पर आप ही बोल सकते हैं.’ वहीं बिग बॉस फेम राजीव आदित्या ने भी कहा कि एकदम सही बात है.