भोपाल। भोपाल एम्स ने 3 साल की मासूम बच्ची की आंख में घुसी पेंसिल को डेढ़ घंटे ऑपरेशन कर बाहर निकाला है। मासूम आंगनवाड़ी में घायल हुई थी और उल्टी तरफ से आंख में 10 सेंटीमीटर तक पेंसिल घुस कर नसों तक पहुंच गई थी। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए।
घर से अस्पताल आने और ऑपरेशन के दौरान 5 घंटे तक बच्ची की आंख और जबड़े की हड्डी की बीच पेंसिल फंसी रही। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसकी आंख डैमेज नहीं हुई है। बच्ची का परिवार रायसेन जिले के सुल्तानपुर का रहने वाला है।परिजनों को सिर्फ इतना मालूम है कि बच्ची आंगनवाड़ी में घायल हो गई थी।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम नेच्ची की आंख से लेकर मस्तिष्क तक फंसी पेंसिल को सफलतापूर्वक निकाला। नेत्र रोग विभाग की आपातकालीन टीम ने सर्जरी के लिए सभी तैयारियां जल्द पूरी कर मासूम का इलाज किया। बच्ची के माता-पिता ने एम्स और डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी बेटी को तुरंत दर्द और तनाव से राहत दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक