सुरेश परतागिरी, बीजापुर. बस्तर में आज फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को ढेर किया है. वहीं नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी का जवान घायल हुआ है. पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है.

आईईडी ब्लास्ट में जवान मंगलू कुड़ियम घायल हुआ है. वहीं मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया गया है. मौके से 9 एमएम पिस्टल, जिन्दा IED, 6 नग रिमोट स्विच एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है. पुलिस-नक्सलियों के बीच मुनगा ईलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है. क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सघन सर्चिंग जारी है.

हफ्तेभर में दो भाजपा नेता की हत्या

बता दें कि बीते दिनों नक्सलियों ने भैरमगढ़ के बिरयाभूमि में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या की थी. अब कुटरू तहसील के ग्राम सोमनपल्ली निवासी भाजपा कार्यकर्ता माड़ो राम कुड़ियम को मौत के घाट उतारा गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा कि भाजपा कार्यकर्ता माड़ो राम कुड़ियम की नक्सलियों ने देर रात घर से अपहरण किया था और गला घोंटकर उसकी हत्या की है. इसके बाद सोमनपल्ली मार्ग पर शव फेंका गया है. शव के पास से पर्चा बरामद हुआ है. पर्चा में मुखबिरी का आरोप लगाया गया है.