सोनभद्र. भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट गाना देने वाली मशहूर भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सिंगर और 2 लोगों के खिलाफ एक शख्स ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शिकायत पर सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अंतरा सिंह प्रियंका ने पवन सिंह के साथ भोजपुरी गाना ‘लहंगा लखनऊवा’ किया है, जो लोगों के बीच काफी फेमस है.

इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में ‘गड्ढों का विकास’! झूठे दावे और गड्ढे के बीच फंसी UP रोडवेज की बस, फिर नाकामी को छुपाने BJP विधायक ने लगाया धक्का

बता दें कि अंतरा सिंह प्रियंका के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. साथ ही कार्यक्रम संयोजक के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. बहुआरा गांव के रहने वाले राजेंद्र का आरोप है कि अंतरा सिंह प्रियंका के कार्यक्रम संयोजक को 18 अप्रैल को हुए नवरात्रि देवी जागरण प्रोग्राम के लिए 2 लाख रुपये दिए थे और प्रोग्राम बुक किया था. इतना ही नहीं सिंगर के होटल में एक कमरा भी बुक कराया था.

इसे भी पढ़ें- ऐसी खतरनाक भक्ति! मां काली के लिए पुजारी ने काटा गला, पूरा मामला जानकर कांप उठेगी रूह…

इस दौरान सिंगर पहुंची भी, लेकिन बिना प्रोग्राम किए ही चली गईं. जिसके के लिए उन्हें 1 लाख 70 हजार रुपए एडवांस भी दिया गया था. कार्यक्रम न करने पर जब राजेंद्र ने कार्यक्रम संयोजक से बात की तो गलत तरीके से बात करते हुए धमकी दी गई.