प्रयागराज. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों के बीच संगम नगरी प्रयागराज में दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाई गई है. रंगोली के जरिए कलाकारों ने लोगों को एक खास मैसेज भी दिया है. इस अनूठी रंगोली को इंदौर से आए हुए 50 कलाकारों की टीम ने 4 दिन में बनाया है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसमें संस्कृत में लिखा गया है- ‘सर्वसिद्धिप्रद: कुंभः, जिसका अर्थ है -‘सभी प्रकार की सिद्धि प्रदान करने वाला कुंभ’.

इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में ‘गड्ढों का विकास’! झूठे दावे और गड्ढे के बीच फंसी UP रोडवेज की बस, फिर नाकामी को छुपाने BJP विधायक ने लगाया धक्का

बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली प्रयागराज के जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के मैदान पर 55 हज़ार वर्ग फिट में बनाया गया है. रंगोली में ऐसे रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. इतना ही इस रंगोली के जरिए आस्था से जुड़े हुए तमाम पहलुओं को दर्शाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया है. रंगोली को बनाने के लिए 11 टन रंगों का इस्तेमाल हुआ है.

इसे भी पढ़ें- ‘लहंगा लखनऊवा’ गाने वाली सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका को होगी जेल! थाने में धोखाधड़ी की FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला…

इस रंगोली में साधु-संत, संगम और महाकुंभ में शामिल होने वाले लोगों की आकृति उकेरी गई है, जो बहुत ही आकर्षक है. रंगोली के चारों तरफ स्वच्छता का संदेश दिया गया है. जिसकी फोटो खींचने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. खास बात ये है कि इस रंगोली को अपने रिकॉर्ड बुक में दर्ज करने के लिए लंदन की एक टीम संगम नगरी पहुंच गई है.

किसने बनाई इतनी आकर्षक रंगोली

55 हज़ार वर्ग फिट में बनी दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली को इंदौर की शिखा शर्मा और उनकी टीम ने 4 दिनों की अथक मेहनत के बाद बनाया है. इससे पहले शिखा ने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के लोकार्पण में भी रंगोली बनाई थी, जो लोगों के बीच काफी सुर्खियों में थी. उनकी बनाई हुई कुछ रंगोली इससे पहले भी कई रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुकी हैं.