शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल पर श्री हरमंदिर साहिब में हुए जानलेवा हमले को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस वारदात में न केवल नरोत्तम सिंह चौरड़ा शामिल था, बल्कि उसके साथ दो अन्य लोग भी थे।
सीसीटीवी फुटेज का खुलासा
मंगलवार को मीडिया से बातचीत में मजीठिया ने सीसीटीवी फुटेज साझा करते हुए कहा कि चौरड़ा के साथ एक अन्य आरोपी बीकेआई-आईएसआई का एजेंट था और एक पुलिस कर्मचारी को भी हमले से पहले इनसे बात करते हुए देखा गया। फुटेज में यह स्पष्ट है कि दूसरा हमलावर खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) का आतंकी धरम सिंह था। इसके अलावा, एक अन्य अज्ञात साथी भी फुटेज में नजर आया है, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
चौरड़ा और उसके सहयोगियों की भूमिका
मजीठिया ने बताया कि फुटेज में चौरड़ा के साथ आईएसआई और केसीएफ के संबंध साफ नजर आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमृतसर पुलिस इस मामले में चौरड़ा को अकेला दोषी बता रही है, जबकि उनके सहयोगियों की पहचान हो चुकी है।

अमृतसर पुलिस पर सवाल
मजीठिया ने अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर से सवाल करते हुए कहा कि भुल्लर पहले से जानते थे कि चौरड़ा एक खतरनाक आतंकी है। 2013 में मोहाली के एसएसपी के तौर पर उन्होंने चौरड़ा से पूछताछ की थी, जिसमें उसने आरडीएक्स, ग्रेनेड और एके-47 जैसे हथियार रखने और सुखबीर बादल की हत्या की साजिश कबूल की थी। इसके बावजूद, अमृतसर पुलिस ने चौरड़ा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
आतंकी को भगाने का आरोप
मजीठिया ने आरोप लगाया कि 3 दिसंबर को जब श्री दरबार साहिब परिसर की चेकिंग की गई, तब एसपी हरपाल रंधावा ने चौरड़ा को गिरफ्तार करने के बजाय उसे फरार होने में मदद की।
- Bihar Morning News : भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस, महागठबंधन प्रत्याशियों का नामांकन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नाराज नेताओं से बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 20 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 20 अक्टूबर का इतिहास : कलकत्ता बना था भारत की राजधानी… ब्रिटेन की पहली यात्रा पर पहुंचे थे दलाई लामा…
- 20 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल त्रिपुंड अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 20 October Horoscope : बड़ी दिवाली पर इन राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, पढ़ें आज का राशिफल