लखनऊ. वर्ष 2017 के बाद प्रदेश में आए बदलाव और बेहतर कानून व्यवस्था और सराहनीय कनेक्टिविटी के चलते उत्तर प्रदेश में बीते 9 माह में 47.61 करोड़ पर्यटकों ने भ्रमण किया. इसमें घरेलू पर्यटकों की संख्या 47.47 करोड़ और विदेशी पर्यटकों की संख्या 14 लाख अधिक रही, जिसके फलस्वरूप पर्यटन सेक्टर से जुड़े व्यावसायियों और कारोबारियों में गजब का उत्साह देखा गया. साथ ही निवेश एवं रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गतिशीलता प्राप्त हुई. राज्य सरकार पर्यटन सेक्टर को प्राथमिकता देने के लिए प्रयासरत है कि देश में आने वाला हर विदेशी पर्यटक एक बार उत्तर प्रदेश अवश्य पधारें. इसके लिए पर्यटक फ्रेण्डली वातावरण तैयार किया गया है. ये जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी.
इसे भी पढ़ें- अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीयः संगम नगरी में बनी दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली, अनूठी कलाकारी के जरिए दिया ये खास मैसेज…
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य पर्यटन में बढ़ोतरी के मुख्य केंद्र में धार्मिक और आध्यात्मिकता हैं. मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है. इस पावन भूमि पर 9 माह में 135590523 पर्यटक आए, जिसमें 135587370 घरेलू पर्यटक और 3153 विदेशी श्रद्धालु हैं. इसी तरह भगवान कृष्ण की स्थली मथुरा में कुल 68155926 श्रद्धालु पहुंचे, जिसमें 68068697 घरेलू और 87229 विदेशी पर्यटक आए. प्राचीनतम नगरी के रूप में विश्वविख्यात काशी, जो भगवान शिव के त्रिशूल पर विराजमान हैं. यहां कुल 62718417 श्रद्धालु आए, जिसमें 62534381 घरेलू और 184036 विदेशी पर्यटक हैं. प्रयागराज जिसे तीर्थराज भी कहा जाता है, यहां कुल 48010970 पर्यटक आए, जिसमें 48006180 घरेलू और 4790 विदेशी पर्यटक आए. मीरजापुर में कुल 11818401 पर्यटक पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- ‘लहंगा लखनऊवा’ गाने वाली सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका को होगी जेल! थाने में धोखाधड़ी की FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला…
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि वाराणसी और मथुरा के अलावा आगरा और कुशीनगर आदि स्थलों पर बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचे. कुशीनगर में 1620920 पर्यटक आए, जिसमें 153165 विदेशी और 1467755 घरेलू पर्यटक हैं. आगरा में कुल 12518887 सैलानी आए, जिसमें 11594626 घरेलू और 924261 विदेशी पर्यटक हैं. सिद्धार्थनगर में कुल 86215 पर्यटक आए, जिसमें 75343 घरेलू और 10872 विदेशी श्रद्धालु हैं. कुशीनगर और सिद्धार्थनगर बुद्धिस्ट सर्किट का महत्वपूर्ण गंतव्यस्थल हैं। पर्यटकों ने ईको सर्किट में भी खूब रूचि दिखाई है. लखीमपुर खीरी में 4652805, पीलीभीत में 3061800, बिजनौर में 3441081 और सोनभद्र में 1942063 पर्यटक भ्रमण के लिए पहुंचे हैं.
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, अतिथि हमारे लिए पूजनीय हैं. उनके आतिथ्य-सत्कार को हम अपना सौभाग्य मानते हुए कार्य करते हैं. पिछले वर्ष पूरे 12 माह में 48 करोड़ पर्यटक आए थे, जबकि मौजूदा वर्ष के नौ माह में ही लगभग उतनी संख्या पहुंच गई. पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील हैं. उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि यहां आने वाला प्रत्येक पर्यटक यूपी टूरिज्म के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में काम करे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें