विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एक दिवसीय दौरे पर सीहोर पहुंचे। इस दौरान सीहोर के लाडकुई में किसानों की भीड़ देखकर रूक गए। यहां पता चला कि किसान सोयाबीन तौलाने तीन दिनों से चक्कर लगा रहे है। फिर क्या था पीसीसी चीफ जीतू ने सीधे कलेक्टर प्रवीण सिंह को फोन लगाया। कहा कि- आपको बधाई, आपने आखिरकार बुधनी सीट जीता ही दी, साथ ही कहा कि- मुझे लगा जो मैंने कह दिया यदि गलती हो गई हो तो माफ करना।
लाडकुई स्थित अरिहंत वेयरहाउस के सामने खड़े किसानों से जीतू पटवारी ने चर्चा की तो पता चला कि वे लोग पिछले तीन दिनों से सोयाबीन तौलाने के लिए खड़े हुए हैं। यहां पर ना तो सर्वेयर और ना ही वेयर हाउस का कोई कर्मचारी मौजूद है। किसानों की दशा देखकर जीतू ने कलेक्टर से फोन पर चर्चा की। कहा लाडकुई के सोयाबीन तौलाई केंद्र पर खड़े हैं दिन के 11.30 बज चुके हैं लेकिन कोई कर्मचारी नहीं आया है। किसान के साथ ऐसा अन्याय, अत्याचार मत करो। किसान खुद बोल रहा है 25 से 30 किसान रोजाना यहां से वापस मंडी जा रहा है और उन्होंने मजबूरी में अपनी उपज 4000 से 4200 में तुलवाकर 500 से ₹700 तक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
गबन का आरोपी गिरफ्तारः कर्मचारी ने कंपनी को लगाया था 6 करोड़ 33 लाख का चूना, खुलेंगे कई राज
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक