Most Six In Test: टेस्ट क्रिकेट 5 दिनों का खेल होता है. यहां बैटर्स को संयम दिखाना होता है. इस फॉर्मेट में छक्के कम देखने को मिलते हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी भी दिखे, जिन्होंने बेखौफ बैटिंग से सभी का दिल जीता, जानिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बैटर्स के बारे में…

Most Six In Test: इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वो 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. 2 मैच हो चुके हैं. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. टेस्ट क्रिकेट में बैटर्स को समय लेकर खेलना होता है, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा रन बना सके. इस फॉर्मेट में चौके तो दिखते हैं, लेकिन छक्के कम ही लगते हैं. हालांकि 5 ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में छक्कों की बारिश की. सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में टॉप 5 बैटर विदेशी हैं. रोहित शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (Most Six In Test)

  1. बेन स्टोक्स- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. उन्होंने अब तक 109 टेस्ट मैचों में 133 छक्के ठोके हैं. वो इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं. उनके बाद दूसरा नाम ब्रैंडन मैक्कुलम का है.
  2. ब्रैंडन मैक्कुलम- न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर हैं. इस धुरंधर ने अपने करियर के 101 टेस्ट मैचों में 107 छक्के लगाए थे. मैक्कुलम की गिनती दुनिया के टॉप 5 विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है.
  3. एडम गिलक्रिस्ट- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर हैं. खब्बू बल्लेबाजों में इन गिनती होती थी. गिलक्रिस्ट ने अपने करियर के 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के लगाए हैं.
  4. क्रिस गेल- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर हैं. वो अपनी पावर हिटिंग के लिए मशहूर रहे, गेल ने करियर के 103 टेस्ट मैचों ममें 98 छक्के लगाए हैं. आखिरी टेस्ट उन्होंने 2014 में खेला था.
  5. जैक कैलिस- साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 166 टेस्ट खेले, जिसमें कुल 97 छक्के लगाए हैं. उनके नाम 13289 रन भी हैं.

लिस्ट में रोहित शर्मा किस नंबर पर हैं?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में रोहित शर्मा आठवें नंबर पर हैं. टीम इंडिया के इस कप्तान ने अब तक 65 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उनके नाम 88 छक्के हैं.