कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार में शिक्षा में सुधार हो इसके लिए सरकार के तरफ से लगातार काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ के द्वारा एक नया फरमान जारी किया है। ACS के इस फरमान से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। इसकी वजह है कि ACS डॉक्टर एस. सिद्धार्थ अब वह खुद प्रतिदिन 10 स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बात करेंगे।

हर दिन शिक्षकों को जाएगा वीडियो कॉल

इसे लेकर एस. सिद्धार्थ ने अपना नंबर भी जारी किया है। इसी नबंर से वह बातचीत करेंगे। इसके लिए सभी शिक्षकों को आदेश दे दिया गया है। एस सिद्धार्थ के कॉलिंग नबंर +91 9153468895 से वीडिय़ो कॉल हर दिन शिक्षकों को जाएगी। वीडियो कॉल का उपयोग विद्यालय, बच्चों की उपस्थिति आदि देखने के लिए किया जाएगा, यह प्रत्येक कार्य दिवस में किया जाएगा।

जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया कदम

ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया है कि, यह कदम शिक्षकों और स्कूल प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के लिए एक अनुशासित वातावरण तैयार करना सरकार की प्राथमिकता है।बता दें कि, बिहार में लाखों की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति करने के बावजूद सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन, पांचवीं और आठवीं के छात्रों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाई है। यह बच्चे अभी भी पाठ्य पुस्तक को धाराप्रवाह पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में कमजोर पाए गए हैं।

इस बात की जानकारी खुद शिक्षा विभाग ने बीते दिन दी थी। अब ऐसे में इस नए निर्देश से शिक्षा विभाग की निगरानी प्रणाली और मजबूत होगी। शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को तैयार रहना होगा क्योंकि किसी भी दिन उनकी बारी आ सकती है।

ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव ने किया लंपट भाषा का प्रयोग’, राजद सुप्रीमो के खिलाफ जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन