Rajasthan News: राजस्थान में साइबर ठग अब अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, और यह तब उजागर हुआ जब फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने राज्य में रेड मारकर इन जालसाजों का पर्दाफाश किया। ये ठग करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे थे और जब FBI ने मामले की जांच शुरू की, तो यह पाया गया कि इन ठगों का नेटवर्क जयपुर और नागौर में सक्रिय था।
अमेरिकी नागरिकों से ठगी की सूचना मिली थी
FBI ने राजस्थान की पुलिस और इंटेलिजेंस को सूचित किया कि अमेरिकी नागरिकों से ठगी की जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि साइबर ठगों ने जयपुर और नागौर में कॉल सेंटर स्थापित कर रखे थे, जिनके जरिए वे अमेरिकी नागरिकों को शिकार बना रहे थे।

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
FBI की सूचना पर राजस्थान पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और चार फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया। इन कॉल सेंटरों से लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो अमेरिकी नागरिकों को विभिन्न अपराधों में फंसाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। ठगों का तरीका यह था कि वे अपने पीड़ितों को लीगल नोटिस भेजने की बात करते थे और गिरफ्तारी वारंट जारी करने की धमकी देते थे। इस तरह से वे पीड़ितों को डराकर पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे।
साइबर ठगों के पैसे ट्रांसफर करने का तरीका
ठगों का एक और शातिर तरीका था कि वे अमेरिकी नागरिकों से वर्चुअल ऑफिस के जरिए चेक प्राप्त करते थे। इसके बाद, इन चेकों को अमेरिकी बैंक में जमा कर दिया जाता था, और फिर वायर ट्रांसफर के जरिए रकम को फर्जी कंपनियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था, जो भारत में स्थित थे। ठग अमेरिकी सर्वर का इस्तेमाल करते थे, ताकि पुलिस को यह न पता चले कि ट्रांजेक्शन एक अलग देश की IP एड्रेस से किया जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : CM साय का जशपुर जिले का दौरा… SIR फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन… रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे दीपक बैज… छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव 2025 का पोस्टर विमोचन आज….
- सारण में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो अपराधियों के पैर में लगी गोली, पुलिस निकाल रही सभी की कुंडली
- UP विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से, दिवंगत जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश कर सकती है योगी सरकार
- MP में कड़ाके की ठंड कहर: शहडोल का कल्याणपुर सबसे सर्द, घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट
- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में शेख हसीना विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद कट्टरपंथियों का बवाल, प्रदर्शनकारियों ने अखबारों के ऑफिस और अवामी लीग का दफ्तर फूंका, हिंदू युवक को पीटकर अधमरा करने के बाद लगाई आग


