Bihar News: नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से हथियार, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण भी मिले हैं. इसकी जानकारी देते हुए हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

वहीं, उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि अगारपर का रहने वाला कृष्णा बिन्द अपने घर में अवैध हथियार बनाने का काम करता है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कृष्णा बिन्द के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कृष्णा बिन्द को हथियार बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके पास से हथियार बनाने के उपकरण के साथ 10 हजार नगद रुपए भी बरामद किए गए.

कई बार जा चुका है जेल

कृष्णा बिन्द के गिरफ़्तारी के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के दौरान कृष्णा बिन्द ने बताया कि वह काफी समय से अवैध हथियार बनाकर बेचा करता था. इससे पहले भी वह हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अब डेढ़ मिनट में पहुंचेगी फायर ब्रिगेड की गाड़ी