श्री दरबार साहिब में सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान दिया है। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी इसी तरह के बयान दिए थे, जिसे अब मुख्यमंत्री ने दोहराया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि पुलिस इस हमले की जांच कर रही है। लेकिन शिरोमणि कमेटी इसमें सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा क्योंकि SGPC ने दरबार साहिब के भीतर की CCTV फुटेज उपलब्ध नहीं करवाई।
SGPC ने दिया जवाब
इससे पहले पंजाब पुलिस ने कहा था कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रही है। इस पर SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बयान देते हुए कहा कि पंजाब पुलिस को सभी आवश्यक CCTV फुटेज पहले ही उपलब्ध करवा दी गई हैं।

4 दिसंबर को हुआ था हमला
श्री दरबार साहिब में 4 दिसंबर को सुखबीर सिंह बादल पर हमला हुआ था। इस मामले में आरोपी नरायण सिंह चौड़ा को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे तीन दिन के लिए फिर से पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
- Raipur News : बंदरों के आतंक से रहवासी परेशान, घर में घुसकर फ्रीज से निकाल लेते हैं सामान, देखें VIDEO
- मां, मासूम और मौत का खेलः नाबालिग आशिक के साथ हवस की प्यास बुझा रही थी महिला, तभी आ गई बेटी और…
- नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद जागे लोग, अनैतिक कार्य में लिप्त चार महिलाओं को किया पुलिस के हवाले, कड़ी कार्रवाई की कर रहे मांग…
- उज्जैन में ब्रिज से शिप्रा नदी में कार गिरने का मामला: TI का शव मिलने पर DGP ने जताया शोक, लापता 2 पुलिसकर्मियों के जिंदा होने की संभावना पर कही ये बात
- मेरी सूचना के बाद कितनी बार ड्रग्स पकड़े हो? नैनीताल SSP प्रहलाद मीणा और BJP विधायक बंशीधर भगत के बीच हॉट टॉक, थाने के सामने धरने पर बैठ गए MLA