श्री दरबार साहिब में सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान दिया है। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी इसी तरह के बयान दिए थे, जिसे अब मुख्यमंत्री ने दोहराया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि पुलिस इस हमले की जांच कर रही है। लेकिन शिरोमणि कमेटी इसमें सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा क्योंकि SGPC ने दरबार साहिब के भीतर की CCTV फुटेज उपलब्ध नहीं करवाई।
SGPC ने दिया जवाब
इससे पहले पंजाब पुलिस ने कहा था कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रही है। इस पर SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बयान देते हुए कहा कि पंजाब पुलिस को सभी आवश्यक CCTV फुटेज पहले ही उपलब्ध करवा दी गई हैं।

4 दिसंबर को हुआ था हमला
श्री दरबार साहिब में 4 दिसंबर को सुखबीर सिंह बादल पर हमला हुआ था। इस मामले में आरोपी नरायण सिंह चौड़ा को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे तीन दिन के लिए फिर से पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
- काले तिल का धुआं: मानसून के दौरान सांपों को दूर रखने का एक पारंपरिक पहाड़ी उपाय
- CG News : उफनती नदी में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक, चालक-परिचालक समेत 5 लोग बाल-बाल बचे
- ENG vs IND: एजबेस्टन में अब नहीं बचेगी इंग्लैंड टीम, इस आंकड़े ने हार कर दी तय!
- राहुल गांधी ने पटना को बताया ‘भारत की क्राइम कैपिटल’, गोपाल खेमका हत्याकांड पर दिया पहला रिएक्शन
- घर पर बनाएं स्वादिष्ट पिंडी छोले आलू टिक्की चाट, स्वाद में जबरदस्त और सेहतमंद भी