अमित मकोड़ी, आष्टा (सीहोर)। ‘अधिकारियों ने मेरे घर पर छापा मारा और उधार के 10 लाख कैश और जेवर ले गए। लेकिन इसका जिक्र पंचनामा में कहीं भी नहीं किया। अगर भाजपा में होते तो तुम पर केस नहीं होता। मेरे कंधे पर जूते रखकर कहा- तेरी यही औकात है।’

सुसाइड नोट में कारोबारी ने बयां किया दर्द

यह सारी बातें उस कारोबारी मनोज परमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखी है, जिसने आज अपनी पत्नी के साथ सीहोर जिले के आष्टा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले लिखे गए पत्र के एक-एक पन्ने पर दंपति का दर्द बयां हो रहा है।उन्होंने न्याय की उम्मीद में राष्ट्रपति, पीएम समेत कई न्यूज चैनलों को भी पत्र लिखा और ED अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।

ED अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक मनोज परमार ने सुसाइड नोट में लिखा, “सेशन कोर्ट आष्टा और CBI कोर्ट भोपाल में 2017 से एक ही घटना की दो FIR में ट्रायल झेल रहा हूं। जिसमें 2023 फरवरी में आष्टा कोर्ट का जजमेंट हो चुका है। इसकी दूसरी FIR का CBI कोर्ट भोपाल में ट्रायल चल रहा है। तीसरी बार मेरे घर पर 05/12/24 को ED ने सुबह 5 बजे रेड की, जिसमें उन्होंने पूरे घर की सर्चिग की। लगभग रात 9 बजे कुछ दस्तावेज और मेरे घर पर रखे 10 लाख रुपए और 70 ग्राम सोने की ज्वैलरी लेकर गए। 10 लाख रुपए दो दिन पहले ही मैंने अपने रिश्तेदार दिनेश परमार से लिए थे, जो शराब ठेकेदार हैं। मेरी पत्नी जिसका 2013 का बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन है, उसका O.T.S करने के लिए उधार लाया था। वह सारा रुपया भी ED के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीत कुमार साहू और उनका साथी राधेश्याम विश्नोई लेकर गए। मुझे जब पंचनामा दिया, उसमें न कहीं पर 10 लाख रुपए का जिक्र था और न ही 70 ग्राम सोने की जब्ती का।”

‘कन्धों पर जूते सहित पैर रखे और कहा- ‘तेरी यही औकात है’

उन्होंने यह भी बताया कि अधिकारी संजीत कुमार साहू ने सर्चिंग के दौरान मेरे कन्धों पर अपने जूते सहित पैर रखे और कहा- ‘तेरी यही औकात है। अगर बच्चों को जिंदा रखना चाहता है तो उन्हें भाजपा ज्वाइन करवा दे। सीबीआई केस में तेरी जमानत हो गई। इस केस में केजरीवाल, डी के शिवकुमार और हेमंत सोरेन से पूछना। जीवन भर जमानत नहीं होगी। परिवार वालों को राहुल गांधी के खिलाफ वीडियो बनाने बोल और अपलोड करवाना शुरू कर दे।’

‘राहुल जी बच्चों को अकेला मत छोड़ना’ 

मृतक कारोबारी ने कांग्रेस पार्टी तमाम नेताओं, खासकर राहुल गांधी से निवेदन किया कि “पार्टी से जुड़ने की वजह से हमें परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण मुझे आत्महत्या करना पड़ रहा है। मेरे मरने के बाद इन बच्चों की जिम्मेदारी आप की ओर कांग्रेस पार्टी की है। जिससे कांग्रेस के लोगों में यह संदेश जाए कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है। मेरी मौत को जाया मत होने देना। यह बच्चे अगर इस परिस्थिति में नहीं टूटे तो कभी नहीं टूटेंगे राहुल जी बच्चों को अकेला मत छोड़ना।”

बेटे ने भी ED पर लगे आरोप

कारोबारी के सुसाइड के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आष्टा पहुंचकर मृतक के बच्चों और परिजनों से मुलाकात की। मनोज परमार के बेटे ने आरोप लगाया कि ईडी द्वारा दस लाख रुपए और गहने बिना पंचनामा में जिक्र के लिए गए। परिजनों का आरोप है कि ईडी के दबाव के चलते परमार दंपती ने आत्महत्या की है।

कमलनाथ बोले- आत्महत्या नहीं हत्या है

कमलनाथ ने भी इस मामले पर कहा कि यह आत्महत्या नहीं प्रताड़ना के कारण हत्या है। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, “सीहोर ज़िले के आष्टा में श्री मनोज परमार और उनकी पत्नी के आत्महत्या करने की ख़बर अत्यंत दुखद है। जिस तरह से श्री परमार को ED के द्वारा प्रताड़ित किया गया, इससे स्पष्ट है कि यह आत्महत्या नहीं प्रताड़ना के कारण हुई हत्या ही है।”

‘राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करना था कसूर’

परमार दम्पति का कसूर सिर्फ इतना था कि उनके बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। पूरे देश में ED को राजनैतिक विद्वेष का हथियार बना लिया गया है। पहले विरोधियों और नेताओं को जेल भेजा जाता है और अब इस तरह का उत्पीड़न किया जा रहा है कि परेशान होकर लोग आत्महत्या करने तक को विवश हैं। ईश्वर परमार दम्पति की आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

जीतू पटवारी बोले- ‘नफरत की राजनीति ने बेकसूर बच्चों को अनाथ कर दिया’

जीतू पटवारी ने भी इस मामले पर कहा, परमार दंपति के बच्चों का स्पष्ट आरोप है कि “बार-बार एमपी भाजपा ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद ईडी को कह रहे थे, “बच्चों को भाजपा ज्वाइन करवाओ। कसूर सिर्फ यह था, बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। भाजपा को नफरत की इस राजनीति ने आज बेकसूर बच्चों को अनाथ कर दिया।

‘पीएम नरेंद्र मोदी के नए भारत पर कलंक’

पटवारी ने आगे कहा, “ईडी के दबाव में हुई यह सरकारी हत्या देश में स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का सबसे बड़ा मामला है। नरेंद्र मोदी के नए भारत पर लगा यह कलंक मध्यप्रदेश के साथ, आज पूरा देश देख रहा है।”

सीहोर SP ने मामले की जांच की कही बात

इस पूरे मामले पर सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि हमारे सभी टीम वहां पर सूचना के बाद पहुंच गई थी। जो-जो तथ्य वहां पर मिले हैं, उन सभी की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जो सुसाइड नोट मिला है, उसको लेकर भी हम पूरी जांच कर रहे हैं। साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनको साथ में लेकर हम पूरे मामले की विवेचना कर रहे हैं।

कारोबारी ने पत्नी संग लगाई फांसी: दिग्विजय का आरोप- ‘राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने पर ED कर रही थी परेशान’, जांच की उठाई मांग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m