अमृतसर. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या मामले से संबंधित सबूतों को मानसा की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने घटना से जुड़े सभी साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया था. इसके तहत सिद्धू मूसेवाला की थार कार को अदालत में पेश किया गया, जिसमें गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं.
29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में गैंगस्टरों ने सिद्धू मूसेवाला (असली नाम शुभदीप सिंह) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. उसने दावा किया था कि लारेंस बिश्नोई गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया.
पहली गोली चली AK-47 से
जानकारी के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला पर हमले की पहली गोली AK-47 राइफल से चलाई गई थी, जो गैंगस्टर मनु खोसा के पास थी. पुलिस ने जांच के दौरान इस हथियार को आरोपियों से बरामद किया था.
आरोपियों की पेशी
घटना के मुख्य आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच मानसा की अदालत में पेश किया गया. इन आरोपियों में शूटर प्रियव्रत फौजी, अंकित सरसा, दीपक मुंडी, कशिश, और संदीप केकड़ा शामिल थे. इस दौरान घटना में इस्तेमाल किए गए वाहनों की भी पहचान की गई.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने कुछ समय पहले यह मांग की थी कि जिस थार में उनके बेटे का मर्डर हुआ, उसे उन्हें सौंप दिया जाए. फिलहाल यह वाहन पुलिस की कस्टडी में है.

यह पेशी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के न्यायिक प्रक्रिया का एक अहम कदम है, जिसमें पुलिस ने घटना से संबंधित साक्ष्यों को सामने रखा.
- देव दीपावली: सिंहद्वार से गुंडिचा मंदिर तक, एक लाख दीपों से जगमगाएगी पुरी की भव्य सड़क
- 61 साल का अंतराल और… UP करने जा रहा भारत स्काउट्स और गाइड्स के महाकुंभ की मेजबानी, 33,000 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
- RSS Worker Suicide: बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर RSS कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कई नेताओं पर गंभीर आरोप
- रोहिणी के घर छोड़ने पर छलका चिराग पासवान का दर्द, कहा- समझ सकता हूं दर्द, वह मेरा भी परिवार
- Satna News: बर्खास्त डाकपाल गिरफ्तार, ग्राहकों से लाखों रुपए लेकर खाते में नहीं किए थे जमा

