राम कुमार यादव, सरगुजा। शादी समारोह में उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सरगुजा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. यह सभी आरोपी कुख्यात शाशी गैंग के सदस्य हैं. इनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. आरोपियों को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर से गिरफ्तार कर सरगुजा पुलिस अंबिकापुर लेकर पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह है पूरा मामला
3 दिसंबर को अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शादी घर में चल रहे विवाह समारोह में शाशी गैंग के पांच सदस्य कार में सवार होकर पहुंचे थे. समारोह के दौरान वर-वधु को मिले लिफाफों को परिजनों ने एक बैग में रखा था. इसी बीच किसी अज्ञात महिला ने मौका पाकर बैग चोरी कर लिया. बैग में रखे लिफाफों में कुल 1 लाख 40 हजार रुपये थे.
चोरी की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल मणिपुर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पुलिस ने शाशी गैंग के पांच सदस्यों को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. यह सभी कुख्यात शाशी गैंग के सदस्य हैं, जो शादी समारोहों में पहुंचकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक