Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही वृद्धजनों, दिव्यांगों, किसानों और विधवाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (RajSSP) के तहत मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके संकेत दिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दी जा रही ₹1150 पेंशन राशि को बढ़ाकर ₹1500 किया जा सकता है।

पेंशन में हर साल 15% बढ़ोतरी का प्रावधान
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी। तब पेंशन राशि ₹500 प्रति माह तय की गई थी। 2019 में मुख्यमंत्री पद पर वापसी के बाद, अशोक गहलोत ने इसे बढ़ाकर ₹750 कर दिया। 2023 में एक नया कानून लागू किया गया, जिसके तहत पेंशन राशि में हर साल 15% की बढ़ोतरी का प्रावधान है। वर्तमान में, इस योजना के 90 लाख से अधिक लाभार्थी हैं।
सीएम भजनलाल का योगदान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 अप्रैल 2024 को पेंशन राशि को ₹1150 तक बढ़ाने का ऐलान किया था। 27 जून 2024 को यह राशि सभी लाभार्थियों के खातों में सीधे ट्रांसफर की गई। झुंझुनूं में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद कर ₹1038.55 करोड़ की राशि ट्रांसफर करने की घोषणा की थी।
योजना के लाभ और चुनौतियां
राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जरूरतमंदों के लिए जीवनरेखा बन चुकी है। फिलहाल, योजना के तहत 23068 वृद्धजनों को पेंशन देने के लिए पात्र पाया गया है। इनमें से 22619 लोगों को पेंशन मिलनी शुरू हो गई है, जबकि शेष 449 मामलों में तकनीकी त्रुटियों के कारण देरी हो रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने भरोसा दिलाया कि इन लंबित मामलों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- Korba-Raigarh News Update : शावकों के साथ कुंए में गिरा जंगली सुअर… तेलंगाना में मिली लापता नाबालिग और महिला… अधेड़ ने एक साथ गटक लिया 15 टेबलेट, अस्पताल दाखिल… रेलवे लाइन और स्टेशन से वायर समेत साढ़े 3 लाख का सामान चोरी… जब्त धान को बेचने वाले किसान पर FIR दर्ज
- बक्सर थर्मल प्लांट में वेतन विवाद खत्म, काम पर लौटे मजदूर, 7 दिनों में मिलेगा एक माह की बची सैलरी, अन्य मांगों पर भी बनी सहमति
- इंदौर दूषित पानी कांड: शासन ने माना 24 मौतों में से 15 गंदे पानी से, MGM कॉलेज के Death Analysis रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, 5 माह का बच्चा भी बना शिकार
- पटना में आज दो जगह नितिन नवीन का पारंपरिक भोज, सीएम नीतीश से लेकर कार्यकर्ताओं तक को न्योता
- गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्तेत तेजी: FIIs की बिकवाली, DIIs ने संभाला मोर्चा


