साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को हैदराबाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब जेल से रिहाई भी मिल गई हैं. जेल से रिहा होने के बाद अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का पहला बयान सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने फैंस का मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. इसके अलावा एक्टर ने भगदड़ में हुई महिला की मौत पर अफसोस भी जताया है.
बता दें कि जेल से रिहा होते ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे थे. इस दौरान उनके पिता अरविंद अल्लू (Arvind Allu) उनके साथ दिखाई दिए थे. यहां मीडिया से बात करते हुए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने फैंस और सपोर्टर्स को थैंक्यू कहते हुए कहा- ‘मैं प्यार और सपोर्ट के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं. मैं अपने सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं.’ Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
‘जो हुआ उसके लिए हमें अफसोस है’
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने आगे कहा- ‘चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं. ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जो हुआ उसके लिए हमें अफसोस है कि एक परिवार फिल्म देखने जाता है और किसी की जान चली जाती है. ये मेरे बस में नहीं था. 20 साल से मैं फिल्म देखने जा रहा हूं. मैं वहां कम से कम 30 बार गया हूं, फिल्म देखने लेकिन ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ. ये एक हादसा था और मैं उस परिवार के सपोर्ट के लिए यहीं हूं.’ Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
‘किसी की जान को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते’
पुष्पा 2 के अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने आगे कहा- हम कभी किसी की जान को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते, लेकिन जितना मुमकिन होगा मैं उनकी मदद करूंगा. मैं कानून को फॉलो करने वाला नागरिक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है, सब ठीक है. परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं. ये एक दुर्घटना थी, पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ था, मैंने उनके परिवार को पूरा सपोर्ट दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक