लुधियाना. लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 12 दिसंबर को सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। चुनाव आयोग द्वारा देर रात जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, कुल 19 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। इनमें भाजपा के 4, अकाली दल के 3 और कांग्रेस के 1 उम्मीदवार शामिल हैं।
नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन
आज नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन है। वर्तमान में कुल 663 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जब नामांकन पत्रों की जांच की गई, तो कुछ दस्तावेजों में खामियां पाई गईं, जिसके आधार पर नामांकन रद्द कर दिए गए। रद्द किए गए नामांकनों में वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 32, वार्ड नंबर 45 और वार्ड नंबर 85 से भाजपा के उम्मीदवार शामिल हैं।
इसी तरह, वार्ड नंबर 12, 17 और 24 से अकाली दल के उम्मीदवारों के नामांकन भी खारिज कर दिए गए हैं। इसके अलावा, वार्ड नंबर 34 से कांग्रेस के उम्मीदवार अनमोल दत्त का नामांकन भी दस्तावेजों में कमियों के कारण रद्द कर दिया गया। हालांकि, अनमोल दत्त के भाई ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था, जो सही पाया गया.
चुनाव खर्च की सीमा तय, 1 महीने के अंदर विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश
इस बार आयोग ने लोकसभा चुनावों के दौरान निर्धारित खर्च सीमा का पालन करते हुए नगर निगम चुनावों के लिए भी खर्च सीमा तय की है। इसके तहत, नगर निगम चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 4 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। वहीं, नगर परिषद श्रेणी 1 के लिए खर्च की सीमा 3 लाख 60 हजार रुपये रखी गई है।
- ‘सरकार हर मुद्दे पर विफल…’ पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी को घेरा, कहा- बेरोजगारों को नहीं मिल रहा रोजगार
- 150 रुपए के लिए युवती की बेरहमी से पिटाई: मकान मालिक के रिश्तेदारों ने लात-घूसों और डंडे से पीटा, पुलिस ने भी नहीं की कोई कार्रवाई
- PM Modi Speech: ‘आपातकाल में संविधान को नोचा गया, कांग्रेस का ये पाप कभी नहीं धुलेगा…’ पीएम मोदी ने संविधान पर चर्चा के दौरान संसद में किया हमला
- बस्तर में कमजोर हो रहा नक्सली संगठन : अबूझमाड़ में सालभर में मारे गए 130 से ज्यादा मावोआदी, मुठभेड़ में ढेर 7 नक्सलियों की हुई पहचान
- ‘मैं बिहार सरकार का आभारी हूं…मेरे रहते हुए कई कुख्यात अपराधियों को…’ कार्यकाल खत्म होने पर पूर्व DGP आलोक राज का प्रेस कॉन्फ्रेंस