रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 13 दिसंबर को पहली बार मधुरम मीडिया संवाद का आयोजन किया गया. इस मधुरम मीडिया संवाद मे मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार उपस्थित रहे. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी द्वारा रायपुर रेल मंडल की उपलब्धियो पर स्लाइड के माध्यम से मीडिया को अवगत कराया गया.

मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मधुरम से मीडिया संवाद है जिसके आधार पर मीडिया एवं रेल के बीच एक दूसरे को समझने और एक दूसरे से रूबरू होने का एक अच्छा अवसर हैं ,इसके माध्यम से रायपुर मंडल मे हो रहे अच्छे कार्यो की समीक्षा की जाती है एवं साथ ही और बेहतर करने हेतु प्रकाश डाला जाता है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में इस कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल, वाणिज्य विभाग के मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) अविनाश कुमार आनंद सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) अरबिंद कुमार साव समेत अन्य उपस्थित थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, तेंदुए की खाल और ‘हत्थाजोड़ि’ के साथ दो तस्कर साधु के भेष में गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम जुड़ा रेल नेटवर्क से, CM साय बोले- रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से हो रहा निवेश, आने वाली पीढ़ियों के लिए गढ़ेगा नया भविष्य..
- ‘मेरी अपनी व्यूअरशिप है…’, पहले नेतृत्व पर उठाए सवाल, अब एक्स हैंडल से हटाया मंत्री शब्द ; हरियाणा के कदावर नेता अनिल विज की पार्टी से बढ़ी नाराजगी?
- बालाघाट में नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर: पुलिस भर्ती का किया विरोध, लिखा- युवा पीढ़ी को बनाया जा रहा मुखबिर
- WI vs NEP: वेस्टइंडीज का नया टी20 कप्तान बना ये स्टार, 5 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री, कब होगा पहला मैच?